कोरोना होने के बावजूद भी अस्पताल नहीं गए ऐश्वर्या और आराध्या, ये है कारण

बॉलीवुड से एक के बाद एक बुरी खबरें सामने आ रही हैं। कई नामी एक्टर्स के निधन के साथ साथ बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना की चपेट में भी आ चुके हैं। शनिवार की रात को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के घर कोरोना की चपेट में आ गया। अमिताभ बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला। वहीं, जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

होम क्वारंटीन हैं ऐश्वर्या और आराध्या-

अमिताभ बच्चन ने खुद सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी दी वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अमिताभ बच्चन को मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभिषेक बच्चन ने भी ट्विटर के जरिए खुद के कोरोना होने की जानकारी शेयर की। रविवार को ऐश्वर्या बच्चन और आराध्या बच्चन की भी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर बताया कि ऐश्वर्या और आराध्या होम क्वारंटीन हैं।

अभिषेक ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ऐश्वर्या और आराध्या भी कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई हैं। वे दोनों होम क्वारंटीन हैं। बीएमसी पूरी स्थिति की अपडेट दे रही है और हर ज़रूरत का ख्याल रख रही है। परिवार को मेरी मां का कोरोना टेस्ट नेगेटिव पाया गया है। आप सभी को प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया।

इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने ये भी जानकारी दी थी उनके पिता और उनमें कोरोना के काफी माइल्ड लक्षण हैं।

अमिताभ और अभिषेक अस्पताल में दाखिल-

बताते चलें कि खबरें आई थी अभिषेक बच्चन को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल चुकी है। बताया जा रहा था कि नानावटी अस्पताल के बाहर अभिषेक बच्चन को गाड़ी में स्पॉट किया गया जिसमें वो पीपीई किट पहने नज़र आ रहे थे। लेकिन ये महज़ एक अफवाह साबित हुई। जूनियर बच्चन ने खुद अपने ट्विटर के जरिए जानकारी दी और वे अस्पताल में ही हैं। उन्होंने लिखा कि मेरे पिताजी और मैं हॉस्पिटल में ही रहेंगे, जब तक डॉक्टर्स नहीं कहते। आप सभी सुरक्षित रहें और सारे नियमों का पालन करें।

एक ही फ्लोर हैं दोनों एडमिट-

बताते चलें कि अमिताभ बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन दोनों को एक ही फ्लोर पर एडमिट किया गया है। दोनों के कमरे आसपास हैं। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल दोनों की रिकवरी भी तेज़ी से हो रही है। लगातार दोनों एक्टर्स एक-दूसरे के संपर्क में है और मोबाइल के ज़रिए घर पर बातचीत भी हो रही है। अभिषेक बच्चन में कोरोना के काफी हल्के लक्षण हैं। वहीं अमिताभ बच्चन को चलते वक्त सांस लेने में कठिनाई हो रही है। डॉक्टर्स की  खास टीम हर घंटे में बिग बी और जूनियर बच्चन की जांच कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है दोनों पिता-पुत्र जल्दी ही रिकवर हो जाएंगे। सोमवार को दोनों का एक बार फिर से कोरोना का टेस्ट किया जाएगा।

फैन्स बीग बी की सेहत के लिए कर रहे पूजा-

सभी देशवासी बच्चन परिवार की जल्द रिकवरी की कामना कर रहे हैं। खासतौर से महानायक अमिताभ बच्चन की सेहत को लेकर लोग घरों में पूजा भी करने लग गए हैं और भगवान से एक्टर और उनके परिवार के जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं।