शेर ने ऐसा क्या किया जो ये भैसा बन गया उसकी जान का दुश्मन, देखे विडियो
दोस्तों इस दुनियां में सबसे बड़ी शक्ति ये प्रकृति होती हैं. अपनी गोद में तरह तरह के प्राणियों को समाई ये प्रकृति आए दिन नए नए खेल दिखाती रहती हैं. कई बार तो हम कुछ ऐसा देख लेते हैं जिस पर हमारी आँखों को यकीन करना मुश्किल पड़ जाता हैं. अब जंगल की ही बात ले लीजिए. इस जंगल में कई तरह के जानवर रहते हैं. ऐसे में ये यहाँ आए दिन कुछ ना कुछ रोचक घटित होता रहता हैं. जब बात जंगल की निकली ही हैं तो बता दे कि यहाँ के इलाके में एक ख़ास जानवर काफी पॉपुलर रहता हैं. इस जानवर को जंगल का राजा भी कहा जाता हैं. अब तक आप समझ ही गए होंगे कि हम जंगल के राजा शेर की बात कर रहे हैं.
शेर जंगल के सबसे खतरनाक प्राणियों में से एक माना जाता हैं. ये जब जंगल में टहलने निकलता हैं तो अन्य जानवर इससे 100 फीट की दुरी बनाए रखते हैं. जंगल में शेर का दबदबा काफी मजबूत होता हैं. जब शेर को भूख लगती हैं तो ये अपने ग्रुप की शेरनियों को इशारा करता हैं जो इसे लिए बड़े से बड़ा जानवर भी मार कर परोस देती हैं. शेर को जब गुस्सा आता हैं और वो लड़ाई पर आमादा हो जाता हैं तो सामने वाले का बचना असंभव हो जाता हैं.
लेकिन क्या होगा जब जंगल के इस दबंग राजा को खुद उसका शिकारी ही धुल चटा दे? ऐसा ही कुछ जंगल के एक जानवर ने कर दिखाया हैं. जंगली भैसा कहने को तो काफी विशाल और शक्तिशाली होता हैं लेकिन शाकाहारी होने की वजह से ये इतना आक्रामक नहीं होता हैं. यही वजह हैं शेर इसका फायदा उठाकर इन्हें भी मार कर चट कर जाया करते हैं. चुकी भैसे हमेशा झुण्ड रहकर ही जंगल में चरते हैं इसलिए शेर इनमे भगदड़ मचाकर एक कमजोर भैसे को अपना शिकार बनाने की रणनीति अपनाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा विडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमे ये शिकारी शेर खुद शिकार बन गया.
दरअसल इन दिनों इन्टरनेट पर एक विडियो बहुत वायरल हो रहा हैं. इस विडियो में शेर भैसा पर हमला बोल देता हैं. लेकिन जब भैसा गुस्से में आकर पलट के वार करता हैं तो शेर की शिट्टी पिट्टी गुम हो जाती हैं. उसे समझ नहीं आता हैं कि ये क्या हो गया. एक भैसा तो शेर को अपने नुकीले सींगो से उठाकर हवा में ही उछाल देता हैं. ये भैसे शेरो पर बहुत भारी पड़ने लगते हैं. वो कहते हैं ना कि एकता में ताकत हैं. शायद ये कहावत इन कुछ भैसों ने भी सुनी हैं तभी इन्होने शेर को धुल चटा दी. यदि आपको हमारी बातों पर अभी भी विशवास नहीं हो रहा हैं तो आप खुद ही इस विडियो में शेर को शिकारी से शिकार बनते हुए देख सकते हैं.
देखे विडियो:
हमे उम्मीद हैं कि आपको ये विडियो पसंद आया होगा और आप ने इससे ‘एकता में ही ताकत हैं’ का अहम सबक भी सिखा होगा. आप इस विडियो को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे ताकि वे भी खुदरत के इस अद्भुत करिश्मे को देख सके.