एक बार फिर इस मामले में पहले भारतीय बने मुकेश अंबानी, जानकर आपको भी होगी हैरानी

ना सिर्फ भारत मे बल्कि पूरे विश्व भर में मुकेश अम्बानी का नाम है और हर कोई यह बहुत ही बेहतर तरह से जानता है कि मुकेश अम्बानी आखिर क्यों इतने मशहूर हैं। जी हां, आप एकदम सही समझे रिलायन्स इंडस्ट्री के प्रमुख मुकेश अम्बानी भारत के सबसे अमीर उद्योगपति है और सिर्फ इतना ही नही बल्कि विश्व मे अमीरों की सूची में भी इनका नाम 18वें पावदान पर है। खैर ये नई खबर नही है क्योंकि इस बात को हक़र कोई जानता है मगर आज जो बात हम आपको बताने जा रहे हैं वो ये है कि फिलहाल इनकी संपत्ति में और भी ज्यादा इज़ाफ़ा हो गया है। उनकी यह संपत्ति अब पहले से भी करीब 45 प्रतिशत बढ़ गयी है और अब आपको बता दें कि मुकेश अम्बानी 70 अरब डॉलर यानी कि 5 लाख करोड़ से भी ज्यादा की संपत्ति वाले पहले भारतीय बन चुके हैं।

बताते चलें कि पिछले 15 सप्ताह में रिलायंस के शेयरों में काफी उछाल देखने को मिला जिसका नतीजा ये हुआ कि उनके परिवार की शेयर वैल्यू भी बढ़ गयी है। अब आप बस ये समझ लीजिए कि मुकेश अम्बानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पंजीकरण आज की तारीख में कुल 10 लाख करोड़ रुपये से भी पार हो चुका है। यह तो हर कोई जानता है कि जब से बाजार में जियो आया है उसके बाद से ना सिर्फ टेलीकॉम मार्किट में तहलका मचा हुआ है बल्कि रिलायंस इंडस्ट्री भी देखते ही देखते आसमान में पहुँच गयी। पिछले दो वर्षों में रिलायंस इंडस्ट्री ने ना सिर्फ अपने ग्राहकों की संख्या में इजाफा कराया बल्कि अपने शेयर वैल्यू भी काफी ज्यादा बढ़ ली। जिसका नतीजा आज हर किसी के सामने है।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि पिछले 5 वर्षों में RIL के शेयर में करीब 200 प्रतिशत से भी ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि रिलायंस के बाद TCS यानी कि टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज दूसरी सबसे बड़ी हिस्सेदारी वाली कंपनी है। बताया जा रहा है कि पिछले 15 हफ्तों में इसके शेयरों में भी तकरीबन 40 फीसदी तक कि बढ़त हुई है।

फिलहाल के सारे रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज 10 लाख करोड़ रुपये की पूंजीकारण वाली पहली कंपनी बन चुकी है। कल बुधवार को इसके शेयर 1569.75 रुपये पर बन्द हुए थे। इसके अलावा आपके ये भी बता दे कि आज गुरुवार को 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ इसका शेयर 1572 रुपये पर खुला। आपको यह भी बता दें कि पिछले एक माह में रिलायंस कंपनी के शेयर में BSE में 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। दुनियाभर के अमीरों की लिस्ट के बारे में बताने वाली ब्लूमबर्ग बिलिनेरीज इंडेक्स में भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अम्बानी को ही बताया है और आपको ये भी बता दें कि इस इंडेक्स में मुकेश अम्बानी का नेटवर्थ 60 अरब डॉलर बताया गया है।

फिलहाल तो आपको यह बता दें कि अमीर भारतीयों की लिस्ट में लागातार 8वें वर्ष भी मुकेश अम्बानी ही शीर्ष पर बने हुए हैं। सिर्फ इतना ही नही बल्कि मुकेश अम्बानी अपनी इस तेज तरक्की की वजह से ही दुनिया के 10 सबसे धनी व्यक्तियों की सूची में भी शामिल किए गए है जो ना सिर्फ उनके लिए बल्कि समस्त भारत के लिए बहुत ही गर्व की बात है।