Video: भगवान गणेश की मूर्ति बना रहे बच्चे की प्रतिभा से काफी प्रभावित हुए आनंद महिंद्रा, महान मूर्तिकार से की तुलना

भारत के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों का विषय बने रहते हैं। आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह लोगों के बीच कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं, जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। आनंद महिंद्रा अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए लोगों के साथ दिलचस्प जानकारियां भी शेयर करते रहते हैं। कभी फनी पोस्ट शेयर करते हैं तो कभी जुगाड़ के वीडियो शेयर करते हैं।

आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर कई लोगों को अपना फैन बना लिया है। बहुत से लोग ऐसे हैं, जो इनके द्वारा शेयर किया गया कंटेंट काफी पसंद करते हैं। इसी बीच आनंद महिंद्रा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर भगवान गणेश जी के भक्त काफी खुश नजर आए। वैसे तो आनंद महिंद्रा हमेशा ही टैलेंटेड लोगों की सराहना और मदद करते नजर आते रहते हैं। लेकिन इस बच्चे का टैलेंट देख आप भी बच्चे को सैल्यूट करेंगे।

मूर्ति बना रहे बच्चे से प्रभावित हुए आनंद महिंद्रा

आपको बता दें कि देशभर में हर वर्ष 10 दिनों तक चलने वाला गणेशोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस बार 31 अगस्त को बुधवार के दिन से गणेशोत्सव शुरू होने जा रहा है। ऐसे में देश के कई बड़े बड़े शहरों में कलाकार बड़ी-बड़ी गणेश जी की मूर्तियां बनाते नजर आ रहे हैं। वहीं उद्योगपति आनंद महिंद्रा भगवान गणेश जी की मूर्ति बना रहे एक बच्चे की प्रतिभा से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

आप सभी लोग इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक बच्चा भगवान गणेश जी की मूर्ति बनाता हुआ दिखाई दे रहा है। इस बच्चे के टैलेंट को देखकर उसकी हर कोई सराहना कर रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि बच्चा भगवान गणेश की कई मूर्तियों के बीच बैठे बड़े ही लगन से मूर्ति बनाते हुए दिख रहा है। इस दौरान वह बड़ी ही सफाई से भगवान गणेश जी की एक मनमोहक छवि को मिट्टी पर उकेरते हुए मूर्ति की शक्ल देता जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बच्चा तेजी से भगवान गणेश जी की सूंड को आकार देता दिखाई दे रहा है।

महान मूर्तिकार से की तुलना

आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए यह लिखा है कि बच्चे का हाथ किसी महान शिल्पकार या फिर मूर्तिकार की तरह बड़ी ही तेजी से चल रहा है। आनंद महिंद्रा ने सवाल भी किया है कि क्या ऐसे बच्चों को किसी प्रकार की कोई ट्रेनिंग मिलती है या फिर उसे भविष्य में अपने इस टैलेंट को छोड़ना पड़ जाएगा।

बच्चे की प्रतिभा की सराहना कर रहे यूजर्स


सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को 6 लाख से भी ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है। वहीं 50 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने लड़के की अपार प्रतिभा की सराहना की है। इस वीडियो पर लगातार यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं।