‘’कोई कहता था लड़का दिखती हो, कोई कहता था फ्लैट हो तुम’’, फिर अभिनेत्री ने किया ऐसा कि सबकी बोलती बंद हो गई

हम अक्सर सोशल मीडिया ट्रोलिंग के बारे में सुनते हैं। सोशल मीडिया पर जब यूजर्स को किसी व्यक्ति के विचार या उनकी पोस्ट पसंद नहीं आती तो वे अक्सर उन्हें ऑनलाइन ट्रोल करने लगते हैं। ऐसे में हमारे बी टाउन स्टार्स को सोशल मीडिया ट्रोलिंग का काफी सामना करना पड़ता है। पब्लिक फिगर होने की वजह से ये लोग अक्सर लोगों के निशाने पर आ जाते हैं।

इन्हीं में से एक हैं चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे। अनन्या ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 से बॉलीवुड में कदम रखा था। तब से ही कई बार ऐसा होता है कि अनन्या अक्सर लोगों के निशाने पर आ जाती है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ऑनलाइन ट्रोलिंग और बॉडी शेमिंग को लेकर खुलकर बात भी की थी।

बॉडी शेमिंग का शिकार हो चुकी है अनन्या पांडे-

एक इंटरव्यू में जब अनन्या पांडे से पूछा गया कि क्या उनको कभी बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा है तो जवाब में एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो स्कूल में थी तो काफी पतली दिखती थी। लोग अक्सर उन्हें फ्लैट स्क्रीन और चिकन लैग्स कहकर बुलाते थे। उन्होंने बताया कि वो स्कूली दिनों में लड़कों जैसी दिखती थी। उनके हाथों पर काफी बाल भी थे। जिसको लेकर अक्सर उनका मज़ाक बनाया जाता था। जब वो फिल्मों में आई तो अक्सर अपने बोलने की तरीके या इंटरव्यू में कही गई बातों के कारण वे खूब ट्रोल होती थी। इतना ही नहीं वे इंटरव्यू देने से डरने लगी थी। उन्होंने बताया कि वे अपना कॉन्फिडेंस खो चुकी थी और पब्लिक स्पीकिंग से डर लगता था। शुरुआती दिनों में ट्रोल होने पर उनको बहुत हर्ट होता था। लेकिन बाद में अनन्या ने इन सब को बखूबी टैकल किया।

खुद कर रही हूं खुद को स्वीकार-

अनन्या ने कहा कि, ‘उस वक्त ऐसी बातें सुनकर उन्हें बहुत दुख पहुंचा था क्योंकि वो ऐसा समय होता है जब आप अपने अंदर आत्मविश्वास को जगा रहे होते हैं। उस वक्त आप खुद से प्यार करना सीख रहे होते हैं ऐसे में जब आपके बारे में कोई ऐसी बात कहता है तो आपका खुद पर से विश्वास उठने लगता है। हालांकि मैं अब एक ऐसे स्तर पर पहुंच रही हूं जहां मैं खुद को पूरी तरह स्वीकार कर रही हूं’।

अपनी पहल से दिया लोगों का जवाब-

जानकारी हो कि साल 2019 में अनन्या ने ‘’सो पॉजिटीव’’ नाम से अपना एक डिजीटल इनिशिएटिव शुरू किया था। जब उन्होंने सकारात्मकता फैलाने और सोशल मीडिया बुलिंग से निपटने के लिए इस पहल की शुरुआत की तो काफी लोगों का ध्यान इस ओर गया। अपनी एक्सपीरिंयस को साझा करते हुए उन्होंने एक वीडियो भी शेयर की थी। उनकी इस पहल ने ट्रोलर और बुलिंग करने वालों एक सबक सिखाया और अपनी पहल के ज़रिए अनन्या ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया।

गौर करें कि अनन्या की इस पहल के बाद ही इंस्टाग्राम ने ट्रोल और बुलिंग के खिलाफ नया फीचर भी लॉन्च किया था। बता दें कि अनन्या पांडे द्वारा शुरू की गई इस पहल का उद्देश्य सोशल मीडिया बुलिंग के बारे में जागरूकता पैदा करना और फैलाना है।