कभी दुनिया के टॉप 6 अमीरों की लिस्ट में शामिल थे अनिल अंबानी, आज हैं इस हालात में
भारत देश में बहुत कम उद्योगपति ऐसे हैं, जिनका नाम पूरी दुनिया में चलता हो. उन्ही में से एक हैं अनिल धीरुभाई अंबानी. इनका जन्म 4 जून 1959 को हुआ था. अनिल रिलायंस ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष हैं. इनके भाई मुकेश अंबानी को आज हम जियो के जन्म दाता के रूप में भी जानते हैं. एक समय में दोनों भाइयों में काफी लगाव था लेकिन बात जब बिजनेस में बंटवारे की आई तो अनिल अंबानी ने अर्श से लेकर फर्श तक का सफ़र तय किया है. आज हम आपको अनिल अंबानी की लाइफ से जुड़े कुछ ख़ास पलों के बारे में बता रहे हैं. तो आईये जानते हैं इनकी सक्सेस स्टोरी के बारे में …
दुनिया के टॉप 6 अमीरों की लिस्ट में थे शामिल
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि उद्योगपति अनिल अंबानी को साल 2008 में विश्व के छठे सबसे अमीर इंसान के रूप में जाना जाता था. लेकिन बाद में इनकी किस्मत ने इनका साथ इस कदर छोड़ा कि वह दिवालिया निकलने की कगार पर पहुँच गए. अनिल बचपन से ही काफी होशियार थे. भले बात पढ़ाई-लिखाई की हो या फिर बिजनेस की, यह हर जगह अव्वल रहते थे. लेकिन एक वह समय भी आया जब लगातार बिजनेस में घाटे पड़ने के कारण इन्हें अपने रिलायंस कम्युनिकेशंस के महत्वपूर्ण पद को त्यागना पड़ा.
अमेरिका से की थी पढ़ाई
अनिल अंबानी ने अपनी हायर स्टडीज अर्थात एमबीए की डिग्री अमेरिका से हासिल की है. साल 1983 में उन्हें रिलायंस कंपनी ने चीफ़ ऑफिसर के तौर पर काम दे दिया. उस समय अनिल अंबानी की उम्र केवल 24 वर्ष की ही थी. इतनी कम उम्र में इतना बड़ा ऑफर अनिल के लिए काफी लकी साबित हुआ था.
फिटनेस को लेकर हैं सजग
मुकेश अंबानी की तरह ही उनके भाई अनिल अंबानी को हाईप्रोफाइल लाइफस्टाइल जीना पसंद है. वह अपनी लाइफ को मॉडर्न तौर तरीकों से जीते आए हैं. देश की पहली कैपिटल मार्किट का श्रेय अनिल अंबानी को ही जाता है. वह अपनी फिटनेस को लेकर ख़ास तौर पर सजग हैं इसलिए वह हमेशा हेल्थ के लिए सतर्कता बरतते हैं. अनिल अंबानी जानी मानी हस्तियों जैसे कि अनिल सहारा ग्रुप, अमिताभ बच्चन, मुलायम सिंह और अमर सिंह के काफी करीबी रहे हैं.
एक्ट्रेस टीना मुनीम के साथ अफेयर
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ शुरू से ही बिजनेसमैन में दिलचस्पी रखती आई हैं. शायद यही वजह है जो मशहूर एक्ट्रेस टीना मुनीम का दिल अनिल अंबानी पर आ गया. एक समय में टीना मुनीम और अनिल अंबानी के अफेयर के चर्चे हर अखबार की सुर्ख़ियों में बने रहते थे. इनका लव और फिर विवाह, हमेशा से लाइमलाइट में रहा है. कहा जाता है कि टीना और अनिल अंबानी की मुलाकात एक वेडिंग सेरेमनी के दौरान हुई थी. वहां उनकी नज़र ब्लैक साड़ी पहनी टीना पर गई. पहली ही नज़र में दोनों अपना दिल हार बैठे थे.