पिछले 24 घंटे में Corona ने बॉलीवुड की बढ़ाई चिंता, फिल्म इंडस्ट्री से जुडी ये 7वीं सेलेब्रिटी मिली संक्रमित

इन दिनों कोरोना धुरंधर तरीके से फ़ैल रहा है. देशभर में अभी तक 8 लाख से भी अधिक केस आ चुके हैं. वहीँ अब बॉलीवुड और टीवी एक्टर्स भी लगातार इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं. शनिवार को अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई थी. इसके बाद एक्टर अनुपम खेर की माँ और भाई के परिवार को भी पॉजिटिव पाया गया था. वहीँ अब सुरक्षा नियमों के बावजूद भी सीरियल की दुनिया में इस वायरस ने अपना घर कर लिया है.

बीते दिन एकता कपूर के शो ‘कसौटी जिंदगी के’ में लीड एक्टिंग कर रहे एक्टर पार्थ समथान को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. लेकिन अब एक अन्य फिल्म एक्ट्रेस को इस वायरस ने अपना शिकार बना लिया है. दरअसल इस बार अभिनेत्री रेचल व्हाइट कोरोना पॉजिटिव पायी गई है. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. बता दें कि रेचल इमरान हाशमी और कंगना रानौत की फिल्म ‘उंगली’ में अभिनय कर चुकी हैं.

रेचल ने इस बारे में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की. उन्होंने लिखा कि, “मैंने कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया था जोकि अब पॉजिटिव आया है. मुझे घर में क्वारंटाइन किया गया है. कृपया मेरे लिए प्राथना करें मैं जल्दी से ठीक हो जाऊं.” रेचल के इलावा पार्थ सैमथान को भी होम क्वारंटाइन किया गया है.

बीते दिन पार्थ समथान ने एक पोस्ट के ज़रिए फैन्स को अपने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी. उन्होने लिखा कि, “मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. मैं कुछ दिन से बीमार फील कर रहा था. ऐसे में जब मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. मुझे फिलहाल होम क्वारंटाइन किया गया है. इसके लिए मैं बीएमसी का धन्यवाद् करना चाहूँगा. मेरी आप सब से गुजारिश है कि जो लोग पिछले कुछ दिनों से मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना परिक्षण आवश्य करवा लें.”

पार्थ के कोरोना संक्रमित होने के बाद बालाजी टेलीफिल्म्स की एकता कपूर ने अपने शोज़ की शूटिंग बंद कर दी. वहीँ उनके मुंबई स्तिथ निक्सन स्टूडियो को भी सील कर दिया गया. पार्थ और रेचल के इलावा कल अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रेखा का गार्ड आदि लोग भी इस संक्रमण के शिकार हुए हैं. कुल मिला कर देखा जाए तो यह साल सदी का सबसे बुरा साल साबित हो रहा है.

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन को फ़िलहाल मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया है. जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन होम क्वारंटाइन की गई हैं. हालाँकि जया बच्चन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. गौरतलब है कि मुंबई कोरोना का मुख्य स्पॉट बन कर उभरा है. आए दिन यहाँ हजारों लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. वहीँ अब टीवी इंडस्ट्री और फिल्म इंडस्ट्री भी इसके लपेटे में आ रही है.