क्या सच में अपनी किडनी बेचना चाहते हैं अरशद वारसी? जानिए किस परेशानी में है एक्टर

अक्सर आपने बिजली के बढ़ते दामों से आम आदमी को परेशान होते देखा होगा। क्योंकि जितना आपने मीटर चलाया नहीं होता उससे ज्यादा अगर बिल आए तो आपके होश उड़ना लाजमी है। लेकिन हैरानी की बात तो उस वक्त हो जाती है जब कोई नामचीन हस्ती बिजली के बढ़ते बिल को देखकर परेशान हो जाए। जी हां हम बात कर रहें है बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अरशद वारसी की जो अपने एक लाख रुपये के बिजली बिल से काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं।

भारी बिल से परेशान हुए अरशद वारसी

दरअसल एक्टर अरशद वारसी को जब अपने भारी भरकम बिल के बारे में पता चला तो काफी हैरान-परेशान हो गए हैं। वहीं अरशत ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी पेंटिंग को बेचकर बिजली का बिल भरने की बात की है। बता दें अरशद ने ट्वीट कर जानकारी दी है जिसमें उन्होंने कहा- कि ये मेरा बिजली का बिल है जो कि अडानी नाम के हाईवे रॉबर्स से मिला है और जो हमारे खर्च पर खूब हंस रहे हैं।

 

बता दें एक्टर अरशद वारसी ने अपने ट्वीट के जरिए लोगों से अपील की है कि वो उनकी पेंटिंग खरीदें क्योंकि उन्हें अडानी का बिजली बिल भरना है। आपको बता दें कि अरशद ने एक पोटल पर छपे अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपने बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘जनता प्लीज मेरी पेंटिंग खरीदो, मुझे अपने अडानी का बिजली बिल भरना है। अपने अगले बिल के लिए मुझे किडनी को रखना होगा। वहीं अरशद का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

बिजली कंपनी का अरशद को करारा जवाब

वहीं एक्टर की शिकायत में बिजली कंपनी का जवाब भी आया है। कंपनी ने अपने जवाब में लिखा कि, ‘बिल के मसले पर हम आपकी चिंता को समझ सकते हैं और हम यहां आपकी मदद के लिए हैं लेकिन हम आपकी ओर से निजी तौर पर की गयी अपमानजनक टिप्पणी से नाखुश हैं और आगे आपको सावधानी बरतने की सलाह देते हैं।’ एक अन्य ट्वीट में बिजली कंपनी ने लिखा कि, ‘हम बिजली की खपत को समझने में आपकी मदद करेंगे और आपसे ट्वीट डिलीट करने की मांग करते हैं और आपसे अपना अकाउंट नंबर साझा करने का अपील करते हैं।’ हालांकि कंपनी के जवाब के बाद अरशद ने ट्वीट डिलीट कर दिया और कहा कि मेरी समस्या का समाधान कर दिया गया है।

 

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई ने सार्वजनिक तौर पर प्रेस जारी किया है। जिसमें उन्होंने बिजली बिल से जुड़े मामले में लोगों को अवेयर करवाया था। इस दौरान कंपनी ने लोगों को ईएमआई के जरिए बिल भरने का प्रोसेस बताया और कहा कि कस्टमर्स की मदद के लिए मौजूदा समय में 25 हेल्पडेस्क और 8 कस्टमर केयर सेंटर काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि अरशद वारसी से पहले तापसी पन्नू, पुलक‍ित सम्राट, रेणुका सहाणे समेत कई बॉलीवुड हस्तियां बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर नाराजगी का इजहार कर चुके हैं।