नए साल से ये चीजें पर्स में रखना कर दें शुरू, नहीं रहेगी पैसों की कमी, मां लक्ष्मी की बनी रहेगी कृपा

साल का आखिरी महीना चल रहा है, जो धीरे-धीरे अपनी समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है। हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसके नए साल की शुरुआत बेहद शुभ तरीके से हो। हर किसी व्यक्ति को नए साल का बेसब्री से इंतजार रहता है। हर किसी की यही चाहत होती है कि उनका नया साल उनके जीवन में खुशहाली लेकर आए। उन्हें अपने जीवन में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। पैसा और धन-धान्य हमेशा जीवन में रहे। ऐसे में नए साल के आगमन से पहले लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्र में भी नए साल के कई उपायों के बारे में बताया गया है।

आज हम आपको पर्स को लेकर कुछ उपाय बताने वाले हैं। जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं पुरुष हो या महिलाएं, अपने पास पर्स जरूर रखते हैं। पर्स में पैसों के साथ-साथ कई बार जरूरत का सामान भी पर्स में ही रख लेते हैं ताकि उन्हें खोने से बचाया जा सके। दरअसल, हर किसी को पर्स से ज्यादा सुरक्षित जगह कोई और नहीं लगती। इसलिए कुछ महत्वपूर्ण स्लिप, चाबी आदि चीजों को पर्स में ही सुरक्षित रख दिया जाता है।

लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अगर अपने पर्स में रखते हैं, तो इससे साल भर आप पर मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेगी और कभी पैसों की दिक्कत नहीं रहेगी।

चांदी का सिक्का

आप नए साल में पहले शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी जी की पूजा करें और उस दौरान उन्हें चांदी का एक सिक्का जरूर अर्पित कीजिए। इसके बाद आपको इस सिक्के को अपने पर्स में रख लेना है। अगर आप यह साधारण सा उपाय करते हैं, तो इससे साल भर आपके ऊपर मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहेगी और पैसों की कमी नहीं होगी। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि पर्स में आप जिस जगह पर चांदी का सिक्का रख रहे हैं, वहां पर कुछ और चीजें नहीं होनी चाहिए।

चावल

नए साल के पहले दिन आप माता लक्ष्मी जी के चरणों में कुछ चावल के दाने अर्पित कीजिए। इसके बाद इन चावलों को अपने पर्स में रख लेना है। इस उपाय को करने से आपका पर्स साल भर पैसों से भरा रहेगा। इतना ही नहीं बल्कि बेवजह के खर्चों से भी छुटकारा मिलता है। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जो चावल आप मां लक्ष्मी जी को अर्पित कर रहे हैं वह खंडित यानी टूटे हुए ना हों।

इलायची

आपको नए साल में पहले शुक्रवार को माता लक्ष्मी जी की पूजा करते समय पांच छोटी इलायची उन्हें चढ़ाना होगा। इसके बाद आप सभी इलायची को लाल रंग के रेशमी कपड़े में बांध लीजिए और आप इसे पर्स में रख लें। अगर आप यह उपाय करते हैं, तो इससे आपका पर्स हमेशा पैसों से भरा रहेगा।

पीपल का पत्ता

नए साल में आप पीपल का पत्ता लीजिए और उसे अभिमंत्रित कर शुभ मुहूर्त में अपने पर्स में नोटों के साथ रख लीजिए। इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है। वहीं आप नए साल में अपनी एक इच्छा को लाल रंग के कागज में लिख लें और इसे रेशमी धागे से बांधकर पर्स में रख लीजिए। ऐसा करने से आपकी वह मनोकामना साल भर में पूरी हो जाती है।