बालो में शैम्पू करते वक्त 80 % लोग करते हैं ये बड़ी गलती, जिससे टूटने लगते हैं बाल, शायद अनजाने में आप भी कर रहे है

इस दुनिया में हर लड़की यही चाहती  है की वो सबसे ज्यादा खुबसूरत दिखे और इसके लिए वो ना जाने कितने सारे जतन भी करती है  ऐसे में लड़कियों के लिये बाल उनकी सुंदरता का बससे बड़ा पैमाना होते हैं |हर लड़की चाहती है की उसके बाल काले घने और लम्बे हो क्योंकि बाल अगर सुंदर हो तो किसी की भी सुन्दरता में चार चाँद लग जाते है लेकिन वहीँ लंबे, घने और काले बालों को मेंटेन करना काफी मुश्‍किल होता है जो हर किसी के बस की बात नहीं। आज कल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में बालों को सुरक्षित रख पाना थोड़ी सी मेहनत का काम होता है। साथ ही दिनभर में हम जाने-अनजाने कई ऐसी गलतियां दोहराते हैं, जिनका बालों पर बुरा असर पड़ता है।

बालों का झड़ना बालों से जुड़ी काफी खास समस्या है, लेकिन यह समस्या कब घातक रूप ले लें, इस बात की कोई गैरंटी नहीं है। इतना ही नहीं आपको यह समस्या गंजापन भी दे सकती है। यह तो हम सभी जानते है की हम आपने बालों को साफ करने के लिए शैम्पू का इस्तेमाल करते है लेकिन शायद आप में से बहुत लोगो को ये ता नहीं होगा की यदि हम इसी शैम्पू का सही  तरीके से उपयोग नहीं करते है तो यही शैम्पू  आपके बालों का सबसे बड़ा दुश्मन भी बन सकता है |

इसीलिए आज हम आपको कुछ बेहद ही जरूरी बात बताने वाले है जिसे आपको शैम्पू करते वक्त जरुर ध्यान रखना चाहिए ताकि आपके बाल बेवजह कमजोर और रूखे न हो जाएँ |तो आइये जानते है कौन सी है वो सावधानियां जो हमे शैम्पू करते वक्त बरतनी चाहिए..

बालों को शैम्पू करते समय इस बात का ख्याल रखें कि आप शैम्पू अपने स्केल्प में ही लगाएं। इसके बाद स्केल्प की अच्छे से मसाज कर लें। सिर पर शैम्पू कभी ना लगाएं। ऐसा करने से दो मुंहे बालों का खतरा और बढ़ जाता है।इसके अलावा शैम्पू को कभी एक ही जगह नहीं लगाएं, शैंपू सिर की त्वचा के विभिन्न स्थानों पर लगाएं. एक ही जगह शैंपू करने से सिर की त्वचा के इस हिस्से में रूसी होने की आशंका बढ़ जाती है.

कोशिश करें कि शैम्पू को रोज उपयोग न करें. एक दिन छोड़ने के बाद अपने बालों में शैंपू करें. रोजाना शैम्पू करने से आपके बाल में सूखापन आ जाता है और बालों में रूखा पन आ जाता है.

जब भी शैम्पू करें तो शैम्पू 1 मिनट तक सिर पर लगा रहने दें, उसके बाद अपने बालों को धो लें. अगर तुरंत शैम्पू लगाकर तुरंत धो लिया जाएगा तो इससे बाल सही तरह से साफ नहीं होंगे और आपके बाल रूखे और बेजान  हो जायेंगे |इसके अलावा जब भी आपको  शैम्पू करना हो उसके एक दिन पहले बालों में अच्छे से ओइलिंग जरुर कर ले इससे बालों में मजबूती आती है |

शैम्पू के बाद कंडीशनर इस्तेमाल करने से बालों को मॉइस्चर वापस मिलता है। इसलिए इसे लगाना कभी ना भूलें लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कंडिशनर को स्कैल्प पर लगाकर मसाज किया जाएं। स्कैल्प पर कंडिशनर लगाने से बाल कमजोर हो जाते हैं और बालों की ग्रोथ धीमी हो जाती है। शैम्पू करने के बाद बालों को हल्का सुखाकर स्कैल्प से तक़रीबन एक से दो इंच की ऊंचाई से कंडिशनर लगाएं

बालों को सुखाने के लिए तौलिए को अपने स्कैलप और बालों पर रगड़ने की गलती आमतौर पर हर कोई करता है और यही गलती हमारे बालों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुँचाती है। ऐसा करने से हम अपने बालों को कमजोर बनाते हैं और उसकी प्राकृतिक चमक को नष्ट करते हैं। बालों को ड्रायर की गर्म हवा या तौलिए से सुखाने के बजाए छांव में सुखाएं। बालों को झटक – झटक कर सुखाने की भी गलती न करें।