वास्तु टिप्स: घर की बाथरूम में भूलकर भी ना रखे ये चीज, आती हैं गरीबी
दोस्तों हर घर में वास्तु का एक ख़ास महत्त्व होता हैं. ऐसा कहा जाता है कि जिस घर का वास्तु सही होता हैं वहां हमेशा सकारात्मक उर्जा होती हैं. ऐसे में उस घर धन, सुख, शान्ति बनी रहती हैं. इसके विपरीत जिस घर में वास्तु का ध्यान नहीं रखा जाता हैं वहां हमेशा नकारात्मक उर्जा रहती हैं. इस नकारात्मक उर्जा की वजह से घर में दरिद्रता, अशांति और दुखों का आना लगा रहता हैं.
वैसे तो वास्तु में कई सारी चीजों के बारे में बताया गया हैं लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको बाथरूम से जुड़ा वास्तु बताने जा रहे हैं. घर की बाथरूम वो जगह होती हैं जहाँ परिवार का हर सदस्य अपने रोजमर्रा के काम निपटाता हैं. ऐसे में सारी गन्दगी भी इसी जगह एकत्रित होती हैं. इस वजह से घर में सबसे ज्यादा नकारात्मक उर्जा भी यही रहती हैं. इसलिए आपको बाथरूम से जुड़े वास्तु का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए ताकि बाथरूम की सारी नेगेटिव एनर्जी पानी बहने के रास्तें घर के बाहर चली जाए और घर में ही ना रहे.
दरअसल आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप अपनी बाथरूम में कुछ खास चीजें बिलकुल भी ना रहने दे. ये वो चीजें हैं जिनकी वजह से नेगेटिव एनर्जी को बढ़ावा मिलता हैं.
बाथरूम में इन चीजों को रखने से बचे
1. टूटी बाल्टी: बाथरूम के अन्दर कभी भी टूटी बाल्टी ना रखे. टूटी बाल्टी दरिद्रता की निशानी होती हैं. ऐसे में इसके बाथरूम के अन्दर रहने से काफी नेगेटिव माहोल बनता हैं. इस बाल्टी का उपयोग करने से व्यक्ति के मन में भी सकारात्मक ख्याल नहीं आ पाते हैं. ऐसे में इसका असर आपके घर के साथ आपके परिवार के सदस्यों पर भी पड़ता हैं. बस यही वजह हैं कि बाथरूम में टूटी बाल्टी रखने से हमेशा बचना चाहिए.
घर के Bathroom में छिपा है आपकी खुशियों का खजाना |
आगे पढ़ें अगले पेज पर