पहली बार कैमरे के सामने आया बॉबी देओल का हैण्डसम बेटा, फिल्मों में करी एंट्री तो हो जाएगी सभी स्टार किड्स की छुट्टी
इन दिनों बॉलीवुड में स्टार किड्स की धूम मची हुई हैं. आज के सोशल मीडिया के जमाने में ये बॉलीवुड किड्स फिल्मों में आने के पहले ही सोशल मीडिया के जरिए अपनी फेन फॉलोइंग बढ़ाने में लग जाते हैं. सुहाना खान, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और अनन्या पण्डे कुछ ऐसी स्टार किड्स हैं जो सबसे अधि पॉपुलर रहते हैं. इनमे से कुछ तो जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू भी करने वाले हैं.
लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्टार किड्स से मिलाने जा रहे हैं जो अब तक मीडिया की लाइम लाइट से दूर रहा हैं. इस स्टार किड्स के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. यहाँ तक कि इसका चेहरा भी लोगो के बीच अब तक अंजान हैं. दरअसल हम यहाँ बात कर रहे हैं बॉबी देओल के बेटे और धर्मेन्द्र के पोते आर्यमन देओल की.
बॉबी देओल के बेटे आर्यमन के बारे में लोग बहुत ही कम जानते हैं. यहाँ तक कि कईयों ने तो उसका चेहरा भी नहीं देखा था. लेकिन हाल ही में हुए आइफा अवार्ड में लोगो को आर्यमन को देखने का मौका मिला. इस अवार्ड शो में आर्यमन अपने पिता बॉबी के साथ आए थे. इस दौरान आर्यमन ने सूट पहन रखा था जिसमे वे अपने पिता से भी ज्यादा हैण्डसम दिखाई दे रहे थे.
आर्यमन को इस अवतार में देख कई लोग उनके फेन हो गए. उतना ही नहीं आर्यमन की ये लेटेस्ट तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.आर्यमन वर्तमान में 17 साल के हैं और अपनी पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन आर्यमन का हैण्डसम लुक देख ऐसा लगता हैं कि यदि उन्होंने फिल्मों में आने का फैसला कर लिया तो वो बाकी स्टार किड्स की छुट्टी कर देंगे. आर्यमन को देख लगता हैं कि वे अपने देओल खानदान का नाम जरूर रोशन करेंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एक इंटरव्यू में बॉबी से पूछा भी गया था कि उनके बच्चे मीडिया की लाइम लाइट से दूर क्यों रहते हैं ? ऐसे में बॉबी ने कहा था कि ‘मेरे ख्याल से इंसान की लाइफ में प्राइवेसी का होना बेहद जरूरी हैं. आज का दौर सोशल मीडिया का दौर हैं. ऐसे में अपनी प्राइवेट लाइफ को निजी रखना काफी मुश्किल होता हैं. फिलहाल मेरे बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं. मुझे तो ये भी नहीं पता कि वे फिल्मों में आना भी चाहते हैं या नहीं. ये उनकी मर्जी पर ही निर्भर करता हैं.’
बताते चले कि बॉबी ने हाल ही में ‘रेस 3’ फिल्म से बॉलीवुड में कमबेक किया हैं. इस फिल्म में वे काफी फिट लग रहे हैं. रेस 3 बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही हैं.
वैसे बॉबी के बेटे आर्यमन का तो फिलहाल फिल्मों में आने का कोई प्लान नहीं हैं लेकिन उधर उनके चचेरे भाई यानी सनी देओल के बेटे करण देओल ने फिल्मों में आने की पूरी तैयारी कर ली हैं. सनी जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ में अपने बेटे करण को कास्ट करने वाले हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट एक नई हिरोइन होगी.