बॉलीवुड के इन दिग्गज एक्टर्स ने फिल्मों में निभाए हैं साइड हीरो के रोल, जानिए कितनी फीस मिली थी इन्हें

फिल्मों में सपोर्टिंग कलाकारों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है. फिल्मों में जो साइड रोल करते हैं वह ना तो हीरो होते हैं और ना ही विलेन होते हैं और ना ही यह हीरोइन होती हैं हालाँकि इन सभी के बाद भी फिल्मों में उनका होना बहुत ही आवश्यक है. वहीं हिंदी फिल्म जगत में ऐसे कई दिग्गज अभिनेता हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को काफी खुश किया है. फिल्मों में इनके द्वारा की एक्टिंग लोगों को खूब अच्छी लगी. चलिए आपको बताते हैं सपोर्टिंग रोल करने वाले सितारे कितनी फीस लेते है?

अनिल कपूर

हिट एक्टर अनिल कपूर अब ज्यादातर फिल्मों में सपोर्टिंग किरदार में दिखाई देते है. वैसे इनकी पाॅपुलरटी और डिमांड कम नहीं है. खबरों के मुताबिक ऐसा कहा जाता है कि वर्ष 2018 में बनी फिल्म “रेस 3” के लिए अनिल कपूर ने 8 से 9 करोड़ के करीब पैसा लिया था.

अरशद वारसी

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अरशद वारसी सपोर्टिंग किरदार में सुपर हिट साबित हुए हैं. यह ज्यादातर कॉमेडी फिल्मों में दिखते है. आप सभी लोगों ने “मुन्ना भाई” फिल्म तो जरूर देखी होगी. आपको बता दें कि अरशद वारसी फिल्मों में काम करने के लिए 3 से साढ़े तीन करोड़ रुपए चार्ज करते है.

कुणाल खेमू

एक्टर कुणाल खेमू ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट से की थी. बता दें कि इन्होंने कई फिल्मों में साइड हीरो के रूप में फिल्में की. खबरों के मुताबिक ऐसा कहा जाता है कि यह फिल्म में काम करने के लिए 2 से ढाई करोड़ रुपए चार्ज करते है.

तुषार कपूर

वहीं बता दें कि एक्टर तुषार कपूर ने लीड अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की पर ये सफल नहीं रहे. गोलमाल सीरीज में वह काफी भाए. खबरों के मुताबिक तुषार कपूर हर फिल्म के लिए दो करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं.

बॉबी देओल

दरअसल बॉबी देओल को फिल्म “रेस 3” के माध्यम से सलमान खान से दूसरा मौका मिला. इसके बाद बॉबी देओल का फिल्मी करियर चमका खबरों के मुआवजा रेस 3 में बॉबी देओल ने 7 करोड़ रुपए पैसे लिए थे.

संजय मिश्रा

एक्टर संजय मिश्रा अपने कॉमेडी किरदार के लिए मशहूर है. खबरों के मुताबिक यह हर फिल्म के लिए 50 लाख रुपये फीस चार्ज करते हैं.

जावेद जाफरी

एक्टर जावेद जाफरी ने कई कॉमेडी फिल्मों में दमदार रोल निभाया है. यह फिल्मों में काम करने के लिए एक से डेढ़ करोड़ रुपए फीस चार्ज करते हैं.