PICS: बॉलीवुड स्टार्स को अपने इशारों पर नचाने वाले इन 6 कोरियोग्राफर्स की बीवियां हैं बेहद खूबसूरत

बॉलीवुड में फिल्में तभी बॉक्स ऑफिस पर हिट होती हैं, जब उनमे अच्छी स्टोरी, अच्छी कास्ट के साथ साथ अच्छे सांग्स भी शामिल हों. दरअसल बिना गीतों के हर फिल्म फीकी सी लगती है. वहीँ उन गीतों पर थिरकने वाले स्टार्स फिल्म में चार चाँद लगा देते हैं. जब भी सांग्स की बात है तो सबसे पहले कोरियोग्राफर्स का नाम लिया जाता है. बॉलीवुड में कोरियोग्राफर्स की विशेष जगह है. इनके बिना कोई अभिनेता या अभिनेत्री फिल्म के गीत में अच्छा डांस नहीं कर सकता. यह सितारों को अपनी उँगलियों पर नचाते हैं. इसके लिए बेशक स्टार कितना भी बड़ा क्यों न हो, इनकी बात हमेशा मानता ही है. आज हम आपको ऐसे ही 6 जाने-माने कोरियोग्राफर्स की बीवियों से रूबरू करवा रहे हैं. इन बीवियों की तस्वीरें देख कर आप भी हैरान रह जाएंगे.

रेमो और लिज़ेल डिसूजा

बॉलीवुड जगत में जब भी कोरियोग्राफर का नाम लिया जाता है तो सबसे पहला नाम दिमाग में रेमो डिसूजा का ही आता है. आज हर कोई इनके डांस व कोरियोग्राफी कोप सलाम करता है. लेकिन इनका जीवन हमेशा से इतना सुखद नहीं था. इन्होने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की है. रेमो कईं बड़े रियलिटी शोज़ को जज करते देखे गए हैं. साथ ही इन्होने रेस 3 और ABCD जैसी बड़ी फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है. इनकी शादी लिज़ेल डिसूजा से हुई थी. इनकी पत्नी ख़ूबसूरती में बड़ी बड़ी अभिनेत्रियों को मात देती है. इस कपल में काफी प्यार है. इनके दो बेटे भी हैं.

अहमद और शायरा खान

अहमद बॉलीवुड का जाना माना चेहरा हैं. करियर के शुरुआत में अहमद कोरियोग्राफी किया करते थे लेकिन अब वह डायरेक्टर, निर्देशक और राइटर बन चुके हैं. उनकी पत्नी शायरा अहमद खान एक समय में मॉडल रह चुकी हैं. हालाँकि आज कल वह बतौर प्रोड्यूसर काम कर रही हैं. इन दोनों ने मिल कर ‘पाठशाला’ और ‘एक पहेली लीला’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.

गणेश और विधि आचार्य

गणेश बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पुराने व महसूर कोरियोग्राफर हैं. हालाँकि एक समय में वह अपने भारी भरकम वजन को लेकर काफी चर्चित थे लेकिन अब उन्होंने अपना वजन पहले से काफी कम कर लिया है. उन्होंने कोरियोग्राफी के बाद फिल्म डायरेक्शन में भी कदम रख लिया है. गणेश की शादी विधि से हुई थी. दोनों की जोड़ी देखने में बेहद प्यारी लगती है.

 

सलमान युसूफ खान और फैज़ा हरमन

बॉलीवुड में सलमान युसूफ खान बतौर कोरियोग्राफर अच्छा ख़ासा नाम कमा चुके हैं. उनका असली नाम मोहम्मद घुसे है. उन्होंने बतौर डांसर एक डांस रियलिटी शो में हिस्सा ले कर करियर की शुरुआत की थी. लेकिन बाद में उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक दे दिया गया. सलमान युसूफ खान की शादी उनकी स्कूल टाइम की गर्लफ्रेंड फैज़ा हरमन से हुई है. फैज़ा पहले एयरलाइन में काम करती थीं. दोनों की जोड़ी एक-साथ कमाल की लगती है.

धर्मेश येलंडे और ब्रेष्णा खान

धर्मेश ने अपने करियर की शुरुआत एक डांसर के तौर पर की थी. उन्होंने डांस इंडिया डांस 2 में हिस्सा लिया था. सक्सेसफुल धर्मेश की शादी उनकी गर्लफ्रेंड ब्रेष्णा खान से हुई है. अपनी शादीशुदा जिंदगी में दोनों काफी खुश हैं और एक बेहतरीन कपल की तरह उभरे हैं.

मुदासर खान और अभिश्री सेन

मुदासर खान ने बोस. किक, जय हो आदि फिल्मों में अपनी कोरियोग्रोफी का जादू बिखेरा है. उनकी शादी खूबसूरत अभिश्री सेन से हुई है. वह भी पति की तरह ही काबिल-ए-तारीफ कोरियोग्राफर हैं. इसलिए दोनों एकदम परफेक्ट कपल के तौर पर मशहूर हैं.