इन 8 स्टार किड्स के माता पिता हुए फिल्म इंडस्ट्री में सुपरहिट तो वही इनका करियर हुआ बुरी तरह से फ्लॉप , बॉलीवुड में नहीं चला इनका सिक्का

बॉलीवुड के स्टारकिड्स की बात करें तो हमारे बीच आज ऐसे कई नाम है मौजूद है जो इंडस्ट्री  में आज गजब का नाम कम चुके है| इनमे आलिया भट्ट, रणवीर कपूर, जान्हवी कपूर और सारा अली खान जैसे कई नाम हमारे बीच मौजूद है| पर अपनी आज की इस पोस्ट के जरिये हम आपको इंडस्ट्री के कुछ ऐसे स्टारकिर्ड्स से मिलाने जा रहे है जिनका फ़िल्मी करियर उतनी ऊंचाइयों पर नही पहुँच सका और कुछ ही फिल्मों को करने के बाद ये इंडस्ट्री से गुमनाम हो गये| तो चलिए हम आपको एक एक करके इन सितारों से रूबरू कराते है…

तुषार कपूर

बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता रहे जीतेंद्र के बेटे थे तुषार कपूर जिन्होंने खुद को एक्शन से लेकर कॉमेडी तक सभी रोल्स में आजमाया पर एक्टिंग से इन्हें अधिक लोकप्रियता नही हासिल हुई| हालाँकि अपनी की गयी कुछ फिल्मों से ये इंडस्ट्री में एक सीमित वक्त तक देखे गये थे|

अमीषा  पटेल

अमीषा पटेल नें अपने फ़िल्मी करियर में ‘कहो ना प्यार है’ और ‘गदर’ जैसी फिल्मों से एक वक्त गजब की दौलत और शोहरत कमाई थी पर नजाने क्यों कुछ ही फिल्मों के बाद इनका करियर ग्राफ अचानक से नीचे की और आने लगा और फिर धीरे धीरे ये फिल्मों से दूर हो गयी|

फरदीन खान

फिल्म प्रेम अगन से अपने फ़िल्मी क्क्रिय्र की शुरुआत करने वाले अभिनेता फरदीन खान के पिता फ़िरोज़ खान थे जिन्होंने अपने एक्टिंग से इंडस्ट्री में गजब की कामयाबी हासिल की थी|इन्होने हीरो के साथ साथ फिल्मों में साइड एक्टर्स के रोल्स को भी तरी किया पर इसके बाद भी इनके फ़िल्मी करियर पर इसका कोई अधिक असर देखने को नही मिला|

हरमन बावेजा

करियर के शुरूआती दिनों में काफी तेजी से रफ्तार पकड़ने वाले अभिनेता हर्मन बावेजा एक वक्त इंडस्ट्री का एक बेहद ही जाना माना नाम बन गये थे| लेकिन फिर एक दो फिल्मों के बाद इनका करियर फ्लॉप हो गया| मशहूर निर्देशक हैरी बावेजा के बेटे हरमन बावेजा को इसी वजह से बॉलीवुड में अधिक पहचान नही मिल पायी|

जायद खान

साल 2003 में आई फिल्म चुरा लिया है तुमने से फिल्म जगत में कदम रखने वाले अभनेता जायद खान फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता संजय खान के बेटे थे| पर फिल्मों में बेटे जायद को सिर्फ एक साइड एक्टर की तरह की पहचान मिली|

तनीषा मुखर्जी

बीते वक्त की बेहद मशहूर अभिनेत्री रही तनुजा की बेटी और बॉलीवुड की कामयाब एक्ट्रेस काजोल की बहन थी तनिषा| हालंकि बावजूद इसके इन्ही फिल्म जगत में अधिक कामयाबी नही मिली| वहीं करियर ग्राफ को नीचे जाता देख इन्होने कुछ सीरिअल्स का भी रुख किया पर उधर भी ये असफल रही|

उदय चोपड़ा

ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें से फिल्म जगत में अपना डेब्यू करने वाले अभिनेता उदय चोपड़ा इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक और सुपरहिट फिल्मो के बादशाह कहे जाने वाले उदय चोपड़ा के बेटे थे|

ईशा  देओल

धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी जैसे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों की बेटी ईशा  देओल को भी फिल्म जगत नें वो कामयाबी हासिल नही हुई| फिल्म ‘कोई मेरे दिल से पूछे’ से साल 2002 में ईशा नें अपना डेब्यु किया था पर इनकी कोई भी फिल्म हिट नही हो पाई |