दुनियाभर में चला रणबीर-आलिया का जादू, पहले दिन ब्रह्मास्त्र ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट स्टारर फिल्म “ब्रह्मास्त्र” आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इसके साथ ही फिल्म की कमाई के पहले दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। फिल्म के निर्माता-निर्देशक अयान मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म की कमाई के पहले दिन के आंकड़े साझा कर फैंस को हैरत में डाल दिया है।

अयान मुखर्जी के द्वारा यह बताया गया कि फिल्म “ब्रह्मास्त्र” ने पहले दिन वर्ल्ड वाइड स्तर पर ताबड़तोड़ कमाई की है। अयान मुखर्जी की फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 75 करोड़ की मोटी कमाई कर ली है। बड़े-बड़े ट्रेड एक्सपर्ट्स भी इन आंकड़ों को देखकर हैरान हैं।

आपको बता दें कि फिल्म “ब्रह्मास्त्र” को एक और जहां लोग पसंद कर रहे हैं, तो कुछ को इसकी कहानी बचकानी लग रही है। ऐसे में अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों का मिलाजुला रिस्पांस मिल रहा है। “ब्रह्मास्त्र” एक साई-फाई फिल्म है जो टेक्नोलॉजी के अनोखे प्रयोग से बनी है और इसमें कमाल के वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है।

वहीं अगर हम इस फिल्म की कहानी पर नजर डालें, तो “ब्रह्मास्त्र” की कहानी रणबीर कपूर द्वारा निभाए गए शिवा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आग के साथ अपने अनोखे रिश्ते के साथ एक यात्रा पर निकलता है। वहीं आलिया भट्ट ईशा की भूमिका निभाती हैं, जो शिवा की प्रेमिका है। इसके अलावा ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं शाहरुख खान इस फिल्म में कैमियो के रोल में हैं।

400 करोड़ रुपए है फिल्म “ब्रह्मास्त्र” का बजट

अयान मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लोगों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है थैंक्यू जो फिल्म देखने आए। इसके अलावा उन्होंने फैंस का आभार भी व्यक्त किया। ब्रह्मास्त्र का बजट 400 करोड़ रूपए है। अब यह फिल्म पहले सप्ताह में ही 100 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो सकती है। एक इंटरव्यू के दौरान अयान मुखर्जी ने यह कहा था कि उन्होंने इस फिल्म को इस प्रकार बनाया है कि यह भारतीय सिनेमा को चुनौती देगी और नए प्रकार की चीजें बनाने के लिए प्रमोट करेंगी।

अयान मुखर्जी ने कहा- ब्रह्मास्त्र का आईडिया मेरे दिमाग में आया था

अयान मुखर्जी ने आगे यह कहा कि “ब्रह्मास्त्र का आईडिया मेरे दिमाग में आया था। मैं भारतीय कहानियां सुनकर बड़ा हुआ हूं जो कि मुझे हमेशा अच्छी लगती हैं। मैं उनके ऊपर ही फिल्म बनाना चाहता था लेकिन इसमें मॉडर्न लिंक भी रखना चाहता थाl” इसके पहले फिल्म क्रिटिक्स से भी ब्रह्मास्त्र को मिले-जुले रिव्यूज मिले हैं।

ब्रह्मास्त्र पार्ट वन में साढ़े 4 हजार से ज्यादा वीएफएक्स है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ayan Mukerji (@ayan_mukerji)

ऐसा भी बताया जा रहा है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन में साढ़े चार हजार से अधिक वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है जो कि विश्व स्तर पर एक रिकॉर्ड है। ब्रह्मास्त्र फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की गई है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्कीनेनी अहम भूमिका में हैं। वहीं फिल्म को बायकॉट करने की भी मांग उठ रही है।