शादी के दिन बीमारी की वजह से दुल्हन के छोटे रह गए बाल, फिर दूल्हे ने किया कुछ ऐसा कि जीत लिया लाखों लोगों का दिल

पूरी दुनिया में शादी ऐसा बंधन होता है, जो पूरी तरह से एक पवित्र बंधन है। यह बंधन एक पुरुष और एक महिला के बीच बनता है, जो इस संसार के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इस बंधन से यह संसार आगे बढ़ता रहता है। मतलब इससे एक नए परिवार का जन्म होता है। लड़का और लड़की दोनों के लिए ही अपनी शादी वाला दिन बहुत खास होता है। हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने की कोशिश करता है।

वहीं दुल्हन की बात करें तो वह अपनी शादी के दिन सबसे ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहती है, जिसके लिए वह महीनों पहले से तैयारी करती है। ऐसी बहुत सी दुल्हनें हैं, जो अपनी शादी वाले दिन खूबसूरत और सबसे अच्छी दिखने के लिए चेहरे और बालों के ट्रीटमेंट भी करवाती हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसी देसी दुल्हन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपनी शादी वाले दिन बीमारी की वजह से छोटे रह गए बाल को वैसे ही रखने का फैसला किया।

इस दुल्हन ने अपनी शादी वाले दिन के लिए अपनी विग को नहीं चुना। उसने विग के जरिए अपने बालों को नहीं छुपाया। नेटीजंस भी दुल्हन के इस बड़े फैसले से बहुत प्रभावित हुए। वहीं लोगों ने उसे ढेर सारा आशीर्वाद और प्यार दिया।

दुल्हन ने बीमारी की वजह से ऐसा लुक लेने का किया फैसला

आपको बता दें कि दुल्हन के बाल ऑटो-इम्यून बीमारी की वजह से छोटे थे लेकिन इस दुल्हन ने अपने आपको वैसा ही रखने का फैसला किया। दुल्हन ने यह शेयर किया कि कैसे उसके लाइफ पार्टनर ने उसे अपनी शादी में खुद वैसा ही रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

दरअसल, उनकी इस कहानी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वेड मी गुड नाम के एक वेडिंग पेज द्वारा साझा किया गया था, जिसमें दुल्हन ने अपने विचारों को शेयर किया था।

दूल्हे ने किया कुछ ऐसा कि जीत लिया लोगों का दिल

वेडिंग सेरेमनी से दुल्हन की तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में यह लिखा गया कि “मुझे एलोपेसिया है और मैंने अपनी शादी में अपने पति के अनुरोध पर बाल को वैसा ही रखने का फैसला किया, जैसे वह हैं।”

दुल्हन ने आगे कहा- “हम दोनों ने एक-दूसरे के शादी के लुक के बारे में फैसला किया- मैंने एक बॉय लुक की डिमांड की, जिसे तैयार करने में 8 महीने लगे और उसने (पार्टनर) मुझे उसी तरह ही रहने के लिए कहा क्योंकि वह मुझे बिना विग के पसंद करता है।”

सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस पोस्ट में इंटरनेट यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है और लोग उनके आत्मविश्वास और उनके साहसिक कदम की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। इस पोस्ट को 6 लाख से भी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और लगातार इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं।

सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दुल्हन पारंपरिक गहनों के साथ लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहने हुए नजर आ रही है। उसने अपने सिर पर घूंघट नहीं डाला हुआ था और अपने लहंगे से मेल खाने के लिए सिर पर मांग टीका के साथ सिर्फ एक माथा पट्टी पहनी हुई थी। फिलहाल यह पोस्ट इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।