साहनेवाल के रहने वाले हैं धर्मेंद्र, एक्टर ने वीडियो शेयर कर दिखाया अपना गांव और घर

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। 80 के दशक में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में देने वाले धर्मेंद्र काफी लंबे समय से बॉलीवुड से दूर हैं और वह अपना ज्यादातर समय अपने फार्म हाउस पर ही गुजारते हैं। धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और वह अपने फैंस के बीच कोई ना कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं, जिन्हें फैंस के द्वारा काफी पसंद की जाती है।

धर्मेंद्र अक्सर अपने पुराने दिनों के किस्से सुनाते भी रहते हैं। अब धर्मेंद्र ने लेटेस्ट ट्वीट में एक शो का क्लिप शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपने गांव साहनेवाल की यादों को ताजा किया है। वीडियो में धर्मेंद्र पंजाब, लुधियाना स्थित अपने बचपन के घर जाते नजर आए और इसी के साथ उन्होंने अपने बचपन के दिनों के यादगार लम्हों को एक बार फिर से ताजा किया है।

आपको बता दें कि धर्मेंद्र ने विनय पाठक द्वारा होस्ट किए गए टीवी शो ‘हर घर कुछ कहता है” से एक पुरानी वीडियो क्लिप शेयर की है। अभिनेता शो में एक अतिथि के रुप में पहुंचे थे और कार्यक्रम के हिस्से के रूप में लुधियाना के साहनेवाल गांव में वह अपने पैतृक घर पहुंचे। इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र अपने माता-पिता के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र ने यह वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा है कि “जीवन की सच्चाई…. हमें एहसास हुआ… जब वे चले गए।”

धर्मेंद्र के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि वह अपने पंजाब में पुश्तैनी घर जाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह कई स्टारस्ट्रक प्रशंसकों के बीच अपने घर तक पहुंचने के लिए संकरी गली से चलते हैं और ताला खोलते हैं और अपने पुनर्निर्मित घर को देखकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि घर की दीवार पर कई पारिवारिक चित्र नजर आ रहे हैं, जिसे धर्मेंद्र दिखाते हैं और उनके बारे में एक-एक करके बताते हुए नजर आ रहे हैं।

अभिनेता धर्मेंद्र ने ब्लैक एंड वाइट तस्वीरों से विनय को अपने परिवार वालों से मिलवाया। वह उन्हें अपने माता-पिता, भाई और बहन के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं। वह अपने एकल चित्र की ओर भी इशारा करते हैं और बताते हैं कि यह वही तस्वीर थी जिसे उन्होंने एक प्रतिभा प्रतियोगिता के लिए भेजा था।

धर्मेंद्र के फैंस एक्टर के इन बीते दिनों की यादों को सराहा है। एक फैन ने उसी शो से एक और क्लिप शेयर किया। इसमें धर्मेंद्र को विनय और शो के दर्शकों के साथ बचपन की कहानी शेयर करते हुए दिखाया गया है। वह बताते हैं कि उन्हें और उनके भाई ने एक बार लड़ाई में कुर्सी तोड़ दी थी और उन्हें डर था कि पता लगा तो उनके पिता मार देंगे।

फिर दोनों भाइयों ने उसे बांध दिया और बड़े तरीके से अपने ड्राइंग रूम में रख दिया। वह कहानी शेयर करते हुए बताते हैं कि उनकी मौसी, जो दिखने में थोड़ी भारी थी वह पारिवारिक समारोह के दौरान उनसे मिलने गई और कुर्सी पर बैठ गई। जब उनके पिता को पता चला कि कुर्सी टूट गई है तो उन्होंने इसका आरोप चाची पर लगा दिया।

आपको बता दें कि इस शो में धर्मेंद्र ने इस विषय में बात की थी कि किस प्रकार से उन्होंने टैलेंट कॉन्टेस्ट के लिए एक अर्जी दाखिल की थी और गायत्री मंत्र पढ़कर उसे लेटर बॉक्स में डाल दिया था। उन्होंने लेटर बॉक्स को मंदिर और अपनी अर्जी को भेंट बताया। बता दें कि धर्मेंद्र का जन्म 1935 को सिख पंजाबी जट परिवार में हुआ था।

धर्मेंद्र के पिता का नाम केवल किशन सिंह और मां का नाम सतवंत कौर था। अभिनेता ने लुधियाना में अपनी पढ़ाई पूरी की थी। अभिनेता बनने के लिए मुंबई आए और फिर यहीं पर बस गए। हालांकि, अब धर्मेंद्र अपना ज्यादातर वक्त अपने लोनावला स्थित फार्महाउस पर व्यतीत करना पसंद करते हैं।