दिलीप कुमार मानते थे शाहरुख खान को अपना बेटा, लेकिन ये शख्स हैं उनकी 6800 करोड़ की संपत्ति का मालिक

दिलीप कुमार भारतीय सिनेमा में ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर थे और यह एक महान लोकप्रिय अभिनेता हैं। दिलीप कुमार ने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों पर राज किया था। दुखद सीन में अपने मार्मिक एक्टिंग से सबके दिल को छू लेने की वजह से ही दिलीप साहब को ट्रेजडी किंग कहा गया है। जन्म से उनका नाम मोहम्मद यूसुफ खान था, लेकिन हिंदी सिनेमा में आने के बाद उन्होंने अपना नाम दिलीप कुमार रख लिया।

अपनी लाजवाब अदाकारी से भारतीय सिनेमा में अमिट छाप छोड़ने वाले दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार उर्फ मोहम्मद यूसुफ खान का रिश्ता बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले अभिनेता शाहरुख खान से बेहद खास रहा। जी हाँ, दिलीप साहब अभिनेता शाहरुख खान को अपने बेटे की तरह ही मानते थे। दिलीप कुमार साहब की जब तबीयत बिगड़ी तो शाहरुख खान उनके पास सारा काम छोड़ कर तुरंत मिलने पहुंचे और उनका हालचाल जानने के लिए उनके घर पर भी जाया करते थे।

आज दिलीप कुमार साहब हमारे बीच में नहीं रहे हैं। वहीं मानो तो शाहरुख खान ने अपना अभिभावक खो दिया है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की कोई भी संतान नहीं थी। वह शाहरुख खान को ही अपना बेटा मानते थे। एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान और दिलीप कुमार के रिश्ते पर सायरा बानो ने बातचीत की थी।

सायरा बानो ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान यह कहा था कि “शाहरुख खान की पहली फिल्म दिल आशना है कि वक्त उनकी मुलाकात हुई थी। दिलीप साहब ने इस फिल्म का सेरेमोनियल क्‍लैप दिया था। शाहरुख और दिलीप कुमार के बाल एक जैसे हैं। जब भी मैं शाहरुख खान से मिलती हूँ, तो उनके बालों में उंगली फिराती हूं।” सायरा बानो ने कहा कि हमारा बेटा होता तो शाहरुख के जैसा होता।

बॉलीवुड इंडस्ट्री के ट्रेजडी किंग कहे जाने वाले अभिनेता दिलीप कुमार अब हमारे बीच में नहीं रहे। दिलीप साहब के पास दौलत और पैसे की किसी भी चीज की कमी नहीं थी। ऐसी स्थिति में सभी के मन में एक सबसे बड़ा सवाल जरूर आता है। वह यह है कि दिलीप साहब की इतने करोड़ की संपत्ति का मालिक आखिर होगा तो होगा कौन?

आपको बता दें कि दिलीप कुमार की मृत्यु के पश्चात उनकी सारी संपत्ति पर पूरा अधिकार किसी और का नहीं बल्कि उनकी पत्नी सायरा बानो का होगा। अगर हम दिलीप कुमार साहब की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि दिलीप साहब की कुल संपत्ति 6800 करोड़ रूपए के आसपास की है।

ऐसा बताया जाता है कि जब दिलीप कुमार का निधन हुआ था तो उस समय के दौरान शाहरुख खान दुबई में थे परंतु जैसे ही उनको इस विषय में खबर मिली तो वह तुरंत ही अपना सारा काम छोड़-छाड़ कर दिलीप साहब के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंच गए थे। शाहरुख खान ने 2013 में एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने यह कहा था कि “मैं जब केतन मेहता के साथ काम कर रहा था, तब मैंने एक बार उनके ऑफिस में दिलीप साहब की फोटो देखी थी।”

शाहरुख खान ने इंटरव्यू के दौरान आगे कहा था कि “उस फोटो को देखकर मैंने कहा था कि ये तो मैं हूं। दिलीप साहब मेरे जैसे दिख रहे थे या मैं कहूं कि मैं उनकी तरह दिख रहा था लेकिन दिलीप साहब से मेरा रिश्ता इससे बढ़कर है। दिलीप साहब और सायरा जी ने हमेशा मुझे अपने बेटे जैसा प्यार दिया।” इसके साथ ही शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी कहा था कि “मेरी मां (लतीफ फातिमा) मानती थीं कि मैं दिलीप साहब जैसा दिखता हूं।”

आपको बता दें कि फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता दिलीप कुमार जी का निधन 7 जुलाई 2021 को हुआ था। इस टैलेंटेड व्यक्ति ने 98 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। काफी समय से दिलीप साहब बीमार थे और कई बार अस्पताल में एडमिट होने के बाद यह हम सभी को अलविदा कह कर चले गए।