15-15 रुपए में समोसा बेच रहा ये दिव्यांग शख्स, बनना चाहता है IAS, आपका भी दिल छू लेगा ये Video

हर इंसान का कोई ना कोई सपना जरूर होता है, जिसे वह पूरा करना चाहता है। परंतु हर किसी के देखे गए सपने पूरे हो जाएं, ऐसा संभव नहीं है। क्योंकि अपने सपनों को पूरा करने के लिए जीवन में बहुत सी उतार-चढ़ाव भरी परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। अपने सपने को पूरा करने के लिए मार्ग में आने वाली हर कठिनाई का सामना करना पड़ता है, जो व्यक्ति सभी कठिनाइयों और बाधाओं को पार कर लेता है उसका सपना जरूर साकार होता है।

अक्सर हम सभी सुनते रहते हैं कि लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मेहनत करते हैं परंतु ज्यादातर लोग आर्थिक तंगी की वजह से अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाते। परंतु कुछ लोग दुनिया में ऐसे भी हैं, जो अपने सपनों को साकार करने के लिए किसी भी कठिन परिस्थिति का सामना करते रहते हैं। वह किसी भी कठिनाई के आगे हार नहीं मानते हैं। जब वह अपने उड़ान के लिए ऊंची छलांग लगाते हैं, तो उन्हें पहले कई कदम पीछे जाना होता है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी बेहद इमोशनल हो जाएंगे। दरअसल, इस वीडियो में एक दिव्यांग शख्स व्हीलचेयर पर बैठकर समोसे बेचता हुआ नजर आ रहा है। इस दिव्यांग शख्स की जो कहानी है, उसे सुनकर आप भी बेहद ही प्रेरित हो जाएंगे।

IAS बनने के लिए दिव्यांग बेच रहा समोसा

दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे फूड ब्लॉगर गौरव वासन ने बनाया है। इस वीडियो में उन्होंने एक विशेष व्यक्ति की कहानी बताई है, जो दिव्यांग होने के बावजूद भी वह अपनी हिम्मत नहीं आ रहा है और अपने सपनों को साकार करने के लिए जीवन की किसी भी मुश्किल परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार है। फूड ब्लॉगर गौरव वासन ने इस वीडियो के जरिए नागपुर जिले के निवासी सूरज की कहानी को दिखाया है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दिव्यांग व्हीलचेयर पर बैठकर 15-15 रुपए में समोसे बेचता हुआ नजर आ रहा है। उसका सपना है कि वह एक आईएएस अधिकारी बने। लेकिन ऊंची उड़ान के लिए उसने अभी से ही मेहनत शुरू कर दी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फूड ब्लॉगर ने जब उससे यह पूछा कि वह दिव्यांग होकर भी ऐसी मेहनत क्यों कर रहा है? तो वह फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लगता है, जो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

आपको बता दें कि सूरज नाम के इस शख्स ने नागपुर यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई की है। वीडियो में सूरज को अपनी व्हीलचेयर पर 15 रुपये प्रति प्लेट के हिसाब से समोसा बेचते हुए देखा जा सकता है। उसे अच्छी नौकरी नहीं मिल पाने के कारण उन्होंने समोसे बेचना शुरू किया। उन्होंने बताया कि समोसे से कमाए पैसे का उपयोग वह आईएएस बनने के लिए करेंगे। सूरज दोपहर 3:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक समोसा बेचता है। वहीं गौरव ने पोस्ट के कैप्शन में यह लिखा है कि “वह सिविल सर्विसेज की पढ़ाई के लिए समोसा बेचते हैं, आइए उनकी मदद करें।”

वीडियो देख खूब तारीफ कर रहे लोग

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Wasan (@youtubeswadofficial)


आपको बता दें कि यह वीडियो इंस्टाग्राम में काफी देखा जा रहा है। गौरव वासन ने यूट्यूब चैनल Swad Official पर इस वीडियो को साझा किया है, जिसके बाद अन्य प्लेटफार्म पर भी यह वीडियो वायरल हो गया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग दिव्यांग शख्स की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद मानों पोस्ट पर तो कमेंट की झड़ी लग गई।