प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ने से मिलेंगे ये खास फायदे, जीवन के कष्ट होंगे दूर, इच्छाएं होंगीं पूरी

मान्यता अनुसार कलयुग में भी महाबली हनुमान जी एक ऐसे देवता है जो अजर-अमर माने गए हैं। यह आज भी धरती पर अपने भक्तों की पुकार सुनते हैं। जो भक्त सच्चे मन से इनकी पूजा आराधना करता है, उनके ऊपर इनका आशीर्वाद सदैव बना रहता है और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं। आपको बता दें कि महाबली हनुमान जी की कृपा से ही तुलसीदास जी को भगवान राम के दर्शन हुए थे। शिवाजी महाराज के गुरु समर्थ रामदास के बारे में भी ऐसा बताया जाता है कि उन्हें हनुमान जी ने दर्शन दिए थे। धर्म के ग्रंथों के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि जिस स्थान पर रामकथा होती है वहां पर महाबली हनुमान जी मौजूद अवश्य रहते हैं।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा आराधना करने का विशेष दिन माना गया है। इस दिन भक्त हनुमान जी की पूजा उपासना करते हैं और हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। हनुमान चालीसा का पाठ करना बहुत लाभकारी होता है। हनुमान चालीसा का पाठ करने से कई समस्याओं का समाधान हो जाता है। भले ही हनुमान चालीसा के फायदे के बारे में जानकर आपको थोड़ा आश्चर्य होगा परंतु इस बात में बहुत सच्चाई है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से हनुमान चालीसा पाठ से आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे? इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

हनुमान चालीसा के फायदे | Benefits of Hanuman Chalisa

हनुमान चालीसा का पाठ आर्थिक परेशानियां करेगा दूर

आजकल के समय में लोगों की सबसे बड़ी समस्या पैसा है। लोग दिन-रात मेहनत करके अधिक से अधिक धन कमाना चाहते हैं परंतु लाख कोशिश करने के बावजूद भी धन की प्राप्ति नहीं हो पाती है। हनुमान चालीसा में कहा गया है कि हनुमानजी अष्टसिद्धि और नवनिधि के दाता है। जो व्यक्ति नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। अगर आपकी इच्छा धन प्राप्ति की है तो आप हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। अगर आपको अपने जीवन में आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है तो आप मन ही मन हनुमान जी का ध्यान करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दीजिए, इससे आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलेगा।

हनुमान चालीसा का पाठ अनजाना भय करेगा दूर

अगर आप रोजाना नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो इससे आपका मनोबल बढ़ेगा और किसी भी तरह का भय नहीं सताएगा। हनुमान चालीसा का एक दोहा है “भूत-पिशाच निकट नहीं आए, महावीर जब नाम सुनावे।” इस दोहे के माध्यम से इस बात का उल्लेख किया गया है कि जो व्यक्ति नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करता है उसके आसपास भूत-पिशाच और दूसरी नकारात्मक शक्तियां बिल्कुल भी नहीं भटकती हैं। अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का अनजाना भय बना हुआ है तो आप रोजाना रात के समय सोने से पहले हाथ पैर धोकर पवित्र हो जाएँ और हनुमान चालीसा का पाठ करें।

इन मामलों में हनुमान चालीसा का पाठ करने से मिलेगा लाभ

अगर आपको ठीक प्रकार से नींद नहीं आती है। मानसिक बेचैनी बनी रहती है। जब आप रात के समय सोने के लिए बिस्तर पर जाते हैं तो मन में किसी ना किसी बात को लेकर बेचैनी बनी रहती है तो आप ऐसी स्थिति में हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं, इससे आपको मानसिक शांति प्राप्त होगी।

हनुमान चालीसा से होगी बल वीर्य में वृद्धि

अगर आप नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो इससे पुरुष बलवान और वीर्यवान बनता है। हनुमान चालीसा में यह लिखा गया है कि “नासै रोग हरै सब पीरा। जपत निरन्तर हनुमत बीरा।।” अगर आप हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे तो इससे सभी प्रकार के रोग दूर होंगे।

हनुमान चालीसा का पाठ छात्रों के लिए है फायदेमंद

हनुमान चालीसा में कहां गया है “विद्यावान गुनी अति चातुर। राम काज करिबे को आतुर।।” जो व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ करता है उसमें भी हनुमान जी यह गुण भर देते हैं। अगर आप छात्र हैं तो आप हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। इससे स्मरण शक्ति बढ़ेगी और शिक्षा के क्षेत्र में आप कामयाब होंगे।