फरदीन खान हैं रियल लाइफ हीरो, बॉडी शेमिंग झेली मगर नहीं मानी कभी हार, जानिए इनकी कहानी

एक्टर फरदीन खान पिछले 10 साल से बाॅलीवुड से दूर हैं. फिरोज खान के बेटे फरदीन ने 8 मार्च, 2021 को अपना 47वां जन्‍मदिन मनाया था. 1998 में आई ‘प्रेम अगन’ से फरदीन बॉलीवुड में कदम रखा था. उन्‍हें इसके लिए बेस्‍ट डेब्‍यू का फिल्‍मफेयर अवॉर्ड प्राप्त हुआ ‘फिदा’, ‘देव’, ‘प्‍यार तूने क्‍या किया’, ‘ओम जय जगदीश’ और ‘भूत’ जैसी फिल्‍मों से फरदीन ने खुद को स्टार बनाया. ‘ऑल द बेस्‍ट’ जैसी फिल्‍म करने वाले फरदीन पर्दे से दूर हो गए, और निजी जिंदगी में भी वह एक ऐसे मुश्किल समय में रहे, जिससे उभर कर आना काफी मुश्किल है.

लुक पहचानना भी हुआ मुश्किल

दरअसल 2001 में फरदीन का नाम ड्रग्‍स केस से जुड़ा. 2009 में पिता फिरोज खान चल बसे थे. हालाँकि 2005 में फरदीन खान ने मुमताज की बेटी माधवानी से शादी रचाई. 2010 के बाद वह पर्दे पर नहीं दिखे और उसके बाद जब वह सामने दिखे तो सभी हैरान थे. फरदीन अब मोटे हो चुके थे. हालाँकि साल 2020 में फरदीन फिर जब दिखे तो उन्‍हें देखकर सभी ने उनकी तारीफ भी की.

अब कम क‍िया 18 किलो वजन

दरअसल 2020 के अंत में फरदीन खान के ट्रांसर्फोमेशन की फोटोज दिखी. वो अब फैट से फिट थे. फरदीन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्‍होंने छह महीने में 18 किलो वजन कम किया. फरदीन ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन को खुल कर चर्चा की.

खुद को आज भी मानते हैं 25 साल के 

उन्होंने कहा, ‘मैं अब शारीरिक रूप से खुद को 25 साल का मानता हूँ. मैं खुश हूं कि आज मैं पहले से बेहतर और यंग महसूस कर रहा हूँ. मैंने कहीं पढ़ा था कि जब आपका शरीर और दिमाग एक कनेक्‍शन बना लेते हैं तो बदलाव हो सकता हैं.’

किया खुद से प्यार 

उन्होंने कहा, ‘मैंने सबसे पहले हेल्‍दी खाना शुरू कर दिया वर्कआउट स्टार्ट किया. इस तरह मैंने 6 महीने में 18 किलो वजन कम किया हालाँकि इससे भी ज्‍यादा जरूरी था कि मैंने खुद से प्‍यार करना सीख लिया हम जिस इंडस्‍ट्री में हैं, वहां आपका अच्‍छा दिखना पड़ता है’


‘खूब हुई थी मेरी बॉडी शेमिंग’

वहीं उन्होंने आगे कहा ‘सोशल मीडिया पर मैं खूब ट्रोल हुआ. मेरी बॉडी शेमिंग हुई 2016 में मेरे शरीर का लोगों ने खूब मजाक उड़ाया मैं इस पर दुखी नहीं हूं. न ही निराश हूं. मैं अंधा नहीं हूं, लोगों ने जो कहा , वह कहीं न कहीं वास्तविकता थी ‘

कमबैक की है पूरी तैयारी

वो कहते हैं कि सोशल मीडिया ट्रोल्‍स को उन्‍होंने नेगेटिव न लेकिन पॉजिटिव लिया. फरदीन अब कमबैक करने वाले हैं बीते साल वह मुकेश छाबड़ा के दफ्तर के बाहर भी दिखे. फरदीन ने बताया कि वह अब फिल्म निर्माण में भी कदम रख सकते हैं वह अपने पिता की प्रोडक्‍शन कंपनी को फिर से रीवाइव कर सकते हैं. वहीं फरदीन खान इस समय अपनी पत्‍नी नताशा और दो बच्‍चों Diani और Azarius के साथ समय बिता रहे हैं. अब तक 26 फिल्‍मों में फरदीन ने काम किया. अब 27वीं फिल्‍म का उनके फैन्‍स को वेट है. फरदीन वह एक प्रेरणा बने है, गिरकर संभलने की प्रेरणा. खुद पर जीत हासिल करने कीं प्रेरणा. ऐसे में उन्‍हें दोबारा फिल्मो में देखना काफी एक्साइटेड होगा.