छात्रा ने खुल्लम-खुल्ला किया अपने प्यार का इजहार तो मचा बवाल, लाहौर यूनिवर्सिटी ने दी ऐसी सजा

इंसान को अपने जीवन में कभी ना कभी प्यार जरूर होता है और सभी लोग अपने प्यार का इजहार अपने अपने तरीके से करते हैं परंतु कई बार ऐसा होता है कि दो प्यार करने वाले लोगों को प्यार करने की सजा भुगतनी पड़ती है। जी हां, दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लड़की यूनिवर्सिटी कैंपस में एक लड़के को प्रपोज करती हुई नजर आ रही है परंतु इस लड़की को अपने प्यार का इजहार करना महंगा साबित हुआ।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है उसमें लाहौर यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड को खुल्लम-खुल्ला प्रपोज किया है, जिसके बाद काफी बवाल मच रहा है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की किस तरह से लड़के को प्रपोज कर रही है।

जैसा कि आप सभी लोग इस वीडियो को देख सकते हैं कि इस वीडियो में एक लड़की पीले रंग की टॉप और सफेद रंग की जींस पहने हुए नजर आ रही है। इस लड़की ने गुलाब के फूलों का गुलदस्ता लड़के को दिया और अपने प्यार का इजहार किया है। इस वीडियो में साफ-साफ नजर आ रहा है कि जब यह छात्रा लड़के को प्रपोज कर रही है तो उस दौरान बहुत सारे लोग वहां पर मौजूद थे और सभी के सभी इस पूरी घटना का वीडियो बनाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं लोगों की तालियों की आवाज भी सुनाई दे रही है। इस पूरे दृश्य को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी फिल्म की शूटिंग हो रही हो परंतु लड़की की इस हरकत की वजह से बवाल मच गया है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लड़की की इस हरकत से पाकिस्तान में बवाल मच गया और यूनिवर्सिटी प्रशासन दोनों छात्रों पर काफी नाराज हुए। लाहौर यूनिवर्सिटी की तरफ से एक लेटर जारी किया गया, जिसमें दोनों छात्रों को सस्पेंड करने का निर्णय लिया गया है। यूनिवर्सिटी का ऐसा कहना है कि अनुशासन कमेटी ने बैठक में पाया कि दोनों छात्रों ने नियमों का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों ही छात्रों को बुलाया गया था परंतु वह उपस्थित नहीं हुए थे, जिसके पश्चात उनको बर्खास्त करने का फैसला ले लिया गया। लाहौर यूनिवर्सिटी के मुताबिक, इन दोनों छात्रों ने गलत व्यवहार किया है और यूनिवर्सिटी के नियमों को तोड़ा है।

सोशल मीडिया पर इस घटना के बाद बहस छिड़ी हुई है। कुछ लोगों का ऐसा कहना है कि यह एक सही कदम है तो कुछ लोग ऐसा भी कह रहे हैं कि यह गलत है। लड़का और लड़की को बर्खास्त करने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें का पोस्टर साझा किया है और तस्वीर शेयर कर यह लिखा है कि “लाहौर विश्वविद्यालय के प्रधानाध्यापक।” आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनजीर भुट्टो की बेटी बख्तावर भुट्टो जरदारी ने इस कार्यवाही को गलत बताया है।