KBC के इस सवाल ने बढ़ाई अमिताभ बच्चन की मुश्किलें, हुई FIR दर्ज और उठी बायकॉट की मांग

नई दिल्ली: इन दिनों सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की मुश्किलें एक के बाद एक लगातार बढती चली जा रही है. इससे पहले उनके परिवार को कोरोना महामारी ने घेरा था. वहीँ अब जब वह ठीक हो कर वापिस काम पर लौट चुके थे तो उन पर एक बार फिर से मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. बता दें कि सोनी टीवी पर “कौन बनेगा करोड़पति” काफी चर्चित शो रहा है. हाल ही में इसको दोबारा से शुरू किया गया था जिसमे एक बार फिर से होस्ट के तौर पर बिग बी को चुना गया था. लेकिन अब इसी शो ने अमिताभ बच्चन के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करवा दी है. बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन के एक सवाल ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है ऐसे में उनके खिलाफ मामला दायर कर लिया गया है.

सोशल मीडिया पर शो को बंद करने की उठी मांग

बता दें कि करमवीर स्पेशल एपिसोड के दौरान अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठे व्यक्ति से मनुस्मृति से जुड़ा एक प्रश्न पुछा था जिसके बाद से वह लगातार विवादों के घेरे में आ गए हैं. इस ख़ास एपिसोड में सामाजिक कार्यकर्ता बेजवाडा विल्सन और एक्टर अनूप सोनी बतौर गेस्ट आए थे. लेकिन अब शो को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बायकॉट करने की मांग उठ रही है. कुछ हिंदु कार्यकर्ताओं ने अमिताभ बच्चन पर “वामपंथी प्रचार” करने का आरोप लगा दिया है और उनकी भावनाओं को ठेस पहुँचाने के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

ये था वो विवादित सवाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल के केबीसी संस्करण की टीआरपी पहले से ही काफी कम चल रही थी. ऐसे में अब यह विवाद खड़ा होने से मेकर्स की परेशानियां दुगुनी हो गई हैं. करमवीर एपिसोड के दौरान अमिताभ बच्चन ने 6.4 लाख के लिए एक प्रश्न पुछा था जिसके बाद से वह लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. आईये बताते हैं आपको यह प्रश्न आखिर क्या था:-

प्रश्न: 25 दिसंबर 1927 को डॉ. बी. आर. आंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किस धर्मग्रंथ की प्रतियां जलाई थीं?

A) विष्णु पुराण
B) भगवत गीता
C) ऋग्वेद
D) मनु स्मृति

ये था इसका सही जवाब

दरअसल इस सवाल का सही जवाब था ‘मनुस्मृति’. इसके जवाब का विस्तार देते हुए बिग बी ने कहा कि साल 1927 में डॉ. अंबेडकर ने हिंदुओं के इस ग्रंथ की निंदा की और इसके एक पॉइंट को जाती व्यवस्था के खिलाफ बता कर इसकी प्रतियां जला दी थी. हालाँकि उनका यह सवाल नेटिजन्स को बिलकुल भी पसंद नहीं आया था ऐसे में उन पर शो में वामपंथी धारणाओं को फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है और शो को बंद करने की बात कही जा रही है.