ये है दुनिया के 5 सबसे महंगे और हैरतगंज टॉयलेट्स की एक झलक ,एक की तो खासियत ऐसी है की सामने आते ही बता दे लड़की प्रेग्नेंट है या नहीं
कहते है जो लोग ज्यादा अमीर होते है उनके शौख भी बड़े ही अजीब होते है |इनका हर काम इतना अनोखा होता है जिसके बारे में हम कल्पना भी नहीं कर सकते है |घर, गहने, कपड़े, गाड़ियां खरीदने के लिए अमीर लोग करोड़ों रुपए में खर्च देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिनके सिर अमीरियत का शौक चढ़ा होता है ऐसे में तो कई बार इंसान कुछ अजीबोगरीब चीजों में भी करोड़ों रुपए में खर्च लेते हैं।
आज हम आपको ऐसी ही कुछ अमीरियत लोगो के शौख के बारे में बताने वाले है जिसे जानकर आप भी दंग रह जायेंगे |यह तो आप सभी ने सुना होगा की ज्यादा अमीर लोग अपने ज्यादातर पैसे घुमने फिरने ,कपड़े पहनने ,गाड़ियाँ खरीदने में खर्च कर देते है लेकिन क्या आपने कभी ये सुना है की इस दुनिया में ऐसे भी कई शक्श है जिनके पास इतना ज्यादा पैसा है की ये सोने और हीरों से अपना टॉयलेट तक बनवा लेते है जिसकी हम कल्पाना भी नहीं कर सकते है |
दरअसल, आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे ही अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाले टॉयलेट के बारे में बताएंगे जिनके बारे में जानकर आप भी दंग रह जायेंगे इसके साथ-साथ कुछ ऐसे टॉयलेट तो ऐसे भी है जिनमे ऐसी टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गयी है जिनके बारे में आपने अभी तक सिर्फ कल्पना ही की होगी।
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन टॉयलेट
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन टॉयलेट जो की दुनिया का सबसे महंगा टॉयलेट में से एक है और इसका इस्तेमाल नासा के वैज्ञानिको के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है |इस टॉयलेट की खासियत यह है की इस टॉयलेट में पेशाब करने के बाद वो पेशाब खुद ब खूब पानी में बदल जाता है| आपको बताना चाहेंगे की इस टॉयलेट की कीमत 19 मिलियन डॉलर है। टॉयलेट की खासियत की बात करें तो यह पेशाब को पानी में बदल देता है।
स्वारोवस्की क्रिस्टल टॉयलेट
128,000 डॉलर का यह टॉयलेट पूरी तरह ‘स्वारोवस्की’ क्रिस्टल से बना है, जोकि एक प्रकार से हीरे का टुकड़ा माना जाता है|इसमें ‘स्वारोवस्की’ क्रिस्टल के 72,000 टुकड़ों का यूज किया गया है. इस टॉयलेट को बनाने में लगभग एक महीने का समय लग गया था. यह उस वक़्त दुनिया के सामने लाया गया, जब जापान सुनामी और भूकम्प से हुई त्रासद से उबर रहा था. कंपनी के मालिक का दावा था कि उनकी यह ‘टॉयलेट सीट’ सबसे अलग होगी, जो सच साबित हुआ. यह सीट लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी
.
टोटो इंटेलिजेंस 2
इस टॉयलेट की कीमत 6100 डॉलर है जिसे ख़ासतौर पर महिलाओं के लिए तैयार किया गया है. यह टॉयलेट सीट किसी डॉक्टर से कम नहीं है. इसकी तकनीक कुछ ऐसी है कि यह आपका रोजाना चेकअप करती है. यह आपके टॉयलेट जाने के बाद कुछ सैंपल बचा लेता है, जिसके बाद यह सारी जानकारी कंप्यूटर पर भेजता है|इसके साथ ही इस टॉयलेट की एक और खासियत यह भी है की यह टॉयलेट महिला गर्भवती है या नहीं वो भी बता देता है।
मसाज चेयर टॉयलेट
मसाज चेयर टॉयलेट की खासियत यह है कि इसके पीछे एक खास तरह की लाइट जलती है। इसे एक्टिलाइट सिस्टम कहते हैं और इस लाइट से इस टॉयलेट की गंदगी खुद ब खुद साफ हो जाती है। इस टॉयलेट की कीमत करीब करीब 6.5 लाख रुपए है
सोने का टॉयलेट
यह टॉयलेट पूरा गोल्ड से बनाया गया है और इस टॉयलेट को बनाने में 5 मिलियन डॉलर्स यानि 33 करोड़ रुपए खर्च हुए है। इस टॉयलेट के आसपास की सभी चीजें सोने की है।