मजेदार जोक्स : लड़की मिनी स्कर्ट पहन के ऑटो में बैठी थी जैसे ही ऑटो से उतरी ऑटो वाला – मैडम वो आपका…….

कोई गम हो या फिर खुशी चेहरे पर मुस्कान बनाए रखना जरूरी है. चेहरे पर आने वाली एक प्यारी सी मुस्कान ना सिर्फ आपके व्यक्तित्व पर चार चांद लगा देती है बल्कि आपको कुछ नया करने के लिए प्रेरित करती है. जब चेहरे पर आने वाली एक मुस्कान इतना काम कर सकती है तो जरा सोचिए जब आप खुलकर हंसेगे तो आपको कितने सारे फायदें होंगे. वो पुरानी है ना , ‘लाफ्टर इज द बैस्ट मेडिसन’. चेहरे पर आने वाली एक हंसी कई सारे मर्जों की दवा मानी जाती है. हंसने से सेहत और सूरत दोनों ही अच्छी होती है. लेकिन वक्त की आपाधापी में आप भी खुलकर मुस्कुराना भूल गए है |

मुस्कुराना प्रकृति की मानव को अनुपम देन हैं जो उसको स्वस्थ, सुखी, प्रसन्नचित्त रखने का उसके स्वयं के हाथ में सहज, सरल, सस्ता, प्रभावशाली उपाय है। जिसमें किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव की संभावना नहीं होती। जिस प्रकार अंधेरा और उजाला साथ—साथ नहीं रह सकते, ठीक उसी प्रकार मुस्कान के साथ रोग के उपरोक्त कारणों को स्वत: दूर होना पड़ता है और इसीलिए हम आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से आपको हंसाने के लिए कुछ नए नए जोक्स लेकर आये  है जिन्हें पढने के बाद आप कुछ समय के लिए अपने इस तनावभरे जीवन से  राहत पा सकते है |तो फिर देर किस बात का चलिए शुरू करते है हंसने हंसाने के ये सिलसिला इन मजेदार जोक्स के साथ…

1.शीला अकेली रात को कहीं जा रही थी,
पीछे से मोहित आया–लिफ्ट चाहिए क्या?
आपको घर तक छोड़ दूंगा
शिला–भाग जा यहाँ से वरना तेरा सर फोड़ दूँगी
तीन दिन से लिफ्ट लेकर घर जा रही हूँ
लेकिन अभी तक घर नहीं पहुँच पायी।

2.सरदार अपने बीबी के साथ coffee house में ..
सरदार: जल्दी पी.. coffee ठंडी हो जायेगी …
बीबी: फीर की होगा ??

सरदार:
बेवकुफ, “मेनू कार्ड” देख,
Hot coffee — Rs 15
Cold coffee — Rs 45

3.बाप – बेटा तू शेर का पुत्र है, और वो शेर मैं हूं,
बेटा – पापा स्कूल में टीचर भी यही कह रही थी,
कि तू किस जानवर का बेटा है?

4.एक फ्लाइट में एक खूबसूरत महिला के साथ बैठे हुए
एक व्यक्ति ने पूछा – अच्छा परफ्यूम है,
कौन सा है?
मैं अपनी पत्नी को गिफ्ट करना चाहता हूं,
उस महिला ने कहा – रहने दीजिए मत गिफ्ट कीजिए,
वरना किसी गधे को उससे बात करने का मौका मिल जाएगा

और मज़ेदार जोक्स पढ़ने के लिए अगले पेज पर जाएं :