मजेदार जोक्स: रेलवे स्टेशन पर पप्पू की पत्नी ने कहा प्यास लगी है पानी पिला दो

1. दोपहर की चाय के साथ पत्नी बहुत सारी टैबलेट्स लेकर आई…..
पत्नी : ये लो चाय के साथ कॉल्पोल खालो, पती: नही मुझे बुखार नही है
पत्नी: तो डाइजीन ले लो, पती: नही मुझे गैस भी नही है

पत्नी: तो फिर पुदीनहरा ले लो, पती: नही मेरा पेट भी ठीक है
पत्नी: लो कॉम्बिफ्लेम हाथ पैर दुखना बंद हो जाएगा. पती: अरे कमाल करती हो मुझे कुछ नही हुआ है मैं एकदम ठीक हु तंदुरुस्त हु
पत्नी: तो फटाफट उठो दीवाली की खरीदारी करने चलते है

2. स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के ऑफिस के बाहर राजू केले बेच रहा था।
बिजली विभाग के एक बड़े अधिकारी न पूछा : ” केले कैसे दिए” ? राजू : केले किस लिए खरीद रहे हैं साहब ?
अधिकारी :- मतलब ?? राजू :- मतलब ये साहब कि, मंदिर के प्रसाद के लिए ले रहे हैं तो 10 रुपए दर्जन। वृद्धाश्रम में देने हों तो 15 रुपए दर्जन। बच्चों के टिफिन में रखने हों तो 20 रुपए दर्जन। घर में खाने के लिए ले जा रहे हों तो, 25 रुपए दर्जन और अगर पिकनिक के लिए खरीद रहे हों तो 30 रुपए दर्जन।
अधिकारी : – ये क्या बेवकूफी है ? अरे भई, जब सारे केले एक जैसे ही हैं तो, भाव अलग अलग क्यों बता रहे हो ?? राजू : – ये तो पैसे वसूली का, आप ही का स्टाइल है साहब।

3. एक बार एक आदमी ने अपने एक दोस्त को घर पर खाने पे बुलाया वो भी 7 बजे शाम को ऑफिस छुटने के बाद . वो भी बीवी को बिना बताए : दोस्त को देखते ही बीवी ने दोस्त के सामने ही उस पर चिल्लाना शुरूकर दिया
बीवी: मेरे बाल देखो…मैंने मेकअप नहीं किया हुआ,घर की हालत देखो….
मैं अभी तक गाऊन में हूँ, और मैं आज इतनी थकी हूँ कि रात का खाना नहीं बना सकती.. क्या सोच के तुमने इसको घर बुला लिया… मुझसे बिना पूछे बोलो ?
पति: जानू, ये बेवकूफ शादी करने की सोच रहा था..
मैंने कहा पगले पहले एक DEMO तो देख ले……

4. भक्त : भगवान को बार बार फोन कर शिकायत कर रहा था……
हे भगवान… ठंड बहुत लग रही है… गर्मी कितनी है…
बरसात नही हो रही… उमस बहुत है… बारिश भयंकर है…
ग्राहकी नहीं चल रही है ….बाजार मन्दा हे….
सहज रूप भगवान बोले : भई तेरे को दुनिया मे नही जम रहा हो तो ऊपर बुला लेता हूँ…..
भक्त: नही नही प्रभु सब ठीक है और फ़ोन काट दिया।

5. एक सत्संग के दौरान : संत प्रवचन करते हुए जो इस जन्म में नर है वो अगले जन्म में भी नर ही होगा और जो इस जन्म में नारी है वो अगले जन्म में भी नारी होगी , इतने में एक बुढ़िया उठ कर जाने लगी ….
संत : कहाँ जा रही हो ऐसे उठ कर ?
बुढ़िया : जब अगले जन्म में भी रोटियाँ ही बनानी है तो सत्संग सुन कर क्या फायदा

6. डॉक्टर – आपको क्या बिमारी है ? मरीज़ – पहले आप वादा करो की हंसोगे नहीं
डॉक्टर – OK…Promise… मरीज़ ने अपनी टांगे दिखाईं जो गन्ने जितनी पतली थीं…. डॉक्टर को यह देख के हंसी आ गयी…
मरीज़ – आपने ना हंसने का वादा किया था, डॉक्टर – अच्छा Sorry… अब तकलीफ बताओ
मरीज़ – डॉक्टर साहब, यह सूज गयी है, डॉक्टर – हाहाहाहा… भाग साले… तू आया ही हंसाने के लिए है…