जोक्स: सास ने होशियारी झाड़ते हुए बहु से पूछा, सास- निष्ठावान बहु का क्या मतलब होता है?

हम सभी के जीवन में उतार चढ़ाव तो लगे ही रहते ही पर जीवन के हर मुश्किलों का सामना हंस कर करना ही जीवन जीने से असली कला है और जब भी हम किसी काम को ख़ुशी से करते है तो  उस काम में हमारा शतप्रतिशत योगदान लगता है और वो काम निश्चित रूप से सफल जरुर होता है इसीलिए कहा जाता है की जीवन में कामयाबी पाने के लिए सबसे पहली जो चीज होती है वो होती है हमारी ख़ुशी |इसीलिए हम सब को अपने जीवन में खुश रहना चाहिए |

वही आज कल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में  किसी के पास इतना समय नहीं है की वो चार लोगो के साथ बैठकर हंसी मजाक कर सके और इसीलिए अज हम आपके लिए बहुत ही मजेदार जोक्स का कलेक्शन लेकर आये है जिन्हें पढने के बाद आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे तो फिर देर किस बात की आइये खोलते है मजेदार जोक्स का पिटारा

1.टीचर: कौनसा पंछी सबसे तेज उड़ता है?
स्टूडेंट: सर, हाथी।
टीचर: नालायक, तेरा बाप क्या करता है?

स्टूडेंट: दाउद के गैंग में शूटर हैं।
टीचर: शाबाश।
लिखो बच्चों हाथी।

2.पहले मेरे दोस्त को चम्मच धोना भी नहीं आता था।
फिर मैने सलाह दी कि शादी कर लो।
यकीन नहीं मानेंगे अब वो बर्तन और कपड़े दोनों धो लेता है।

3.पत्नी – अगर मेरी शादी किसी राक्षस से भी हो
जाती तो मैं इतना परेशान नहीं होती जितनी तुम्हारे साथ हूं।
पति – पगली खून के रिश्तों में शादी कहां होती है ?

4.लड़की वालें: पंडितजी हमें ऐसा लड़का चाहिए जो,
कुछ खाता पीता ना हो और
कोई गलत काम ना करता हो.

पंडितजी: ऐसा लड़का सिर्फ एक ही जगह मिलेगा.
लड़की वाले: कहाँ?
पंडितजी: अस्पताल के ICU वार्ड में..

5.कल एक साधू बाबा मिले,
मैंने पूछा – कैसे हैं बाबाजी…?
बाबाजी बोले – हम तो साधु हैं बेटा,
हमारा ‘राम’ हमें जैसे रखता है
हम वैसे ही रहते हैं…!

तुम तो सुखी हो ना बच्चा…?
मैं बोला – हम तो सांसारिक लोग हैं बाबाजी
हमारी ‘सीता’ हमें जैसे रखती है,
हम वैसे ही रहते हैं…!!!

6.एक महिला ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए
108 नंबर पर कॉल किया।
ऑपरेटर – आपको क्या समस्या है ?
महिला – मेरे पैर की अंगुली टेबल से टकरा गई है।

ऑपरेटर – हंसते हुए, और इस के लिए
आप एम्बुलेंस बुलाना बुलाना चाहती हैं।
महिला – नहीं, एम्बुलेंस तो मैं पति के लिए
मंगा रही हूं, उन्हें हंसना नहीं चाहिए था।

7.मरीज – डॉक्टर, मैं खाना न खाऊं
तो मुझे भूख लग जाती है,
ज्यादा काम करता हूं तो थक जाता हूं,
देर तक जगा रहूं तो

नींद आ जाती है, मैं क्या करूं ?
डॉक्टर – रात भर धूप में बैठे रहो,
सही हो जाओगे।

8.सर्वश्रेष्ठ योगासन : पत्नी कुछ कहे तो
गर्दन दो बार ऊपर नीचे करें
फायदे : इससे आपका जीवन खुशहाल रहेगा।
ध्यान दें : भूल से गर्दन दाएं-बाएं न करें,
यह जानलेवा हो सकता है..

9.छात्र : सर जी..
टीचर : हां बोलो
छात्र : मैंने जो काम नहीं किया

क्या आप उसकी मुझे सजा देंगे..?
टीचर : नहीं, बिल्कुल नहीं!
छात्र : मैंने आज होमवर्क नहीं किया…

10.साली: अच्छा जीजू एक बात बताओ…
ससुराल में दामाद का इतना सम्मान क्यों होता है?
जीजा: क्योंकि वे लोग जानते हैं कि यही वो महान आदमी हैं जिसने…
हमारे घर का तूफान संभाल रखा हैं.