100 KM से की स्पीड से चल रही थी गरीब रथ, आगे टूटी हुई पटरी, झटका लगते ही
अभी कुछ ही दिन पहले आपने कई रेल हादसों के बारे में सुना होगा क्योंकि उस समय लगातार कई रेल हादसों ने रेलवे में सफर करने वालों को डरा दिया था। आज भी एक ऐसी ही खबर आई है जिसने अंदर से लोगों को डरा दिया है जी हां आपको बता दें कि ये हादसा कानपुर लखनऊ रेल मार्ग पर उस समय होते-होते बच गया जब कानपुर से काठगोदाम जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस टूटी पटरी से गुजर गई दरअसल आपको बता दें कि उन्नाव जिले में मगरवारा स्टेशन के पास मंगलवार की सुबह गरीब रथ एक्सप्रेस डिरेल होने से बाल-बाल बची। ट्रेन का इंजन जैसे ही पटरी से गुजरा उसकी ग्लूटप्लेट टूट गई। ट्रेन चालक को इसका एहसास हो गया और उसने काफी धीमी गति से ट्रेन निकाली।
जिसके बाद वहां पटरी किनारे खड़े लोग झटके की आवाज सुनकर चीखने लगे इस घटना की जानकारी जैसे ही रेलवे अधिकारियों की मिली लोगों के बीच हड़कंप मच गया। जिसके बाद से तत्काल डाउन लाइन का संचालन बंद करा दिया गया। इसके चलते गंगाघाट स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस, मेमू पैसेंजर, वरुणा एक्सप्रेस और चित्रकूट एक्सप्रेस एक घंटे तक खड़ी रहीं।
मौके पर स्टेशन अधीक्षक, प्रभारी सीनियर सेक्शन इंजीनियर पहुंच गए और निरीक्षण किया। पीडब्ल्यूआई कर्मचारियों को बुलाकर टूटी पटरी को दुरुस्त किया गया। इस संबंध में स्टेशन पर कोई भी अधिकारी मुंह खोलने को तैयार नहीं है। बताया जा रहा है कि गरीब रथ एक्सप्रेस उन्नाव होते हुए जम्मू तवी जा रही थी कि तभी ड्राइवर को छटका महसूस हुआ। पटरी टूटने की वजह से डाउन लाइन का संचालन बंद कर दिया गया। बता दें कि इससे पहले उन्नाव में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसके कारण कई दिनों तक उक्त रेल मार्ग पर आवागमन बाधित रहा।
इतना ही नहीं जानकारी के अनुसार आपको ये भी बता दें कि ये घटना कानपुर लखनऊ डाउन लाइन की है। कानपुर से काठगोदाम जाने वाली 12209 गरीब रथ एक्सप्रेस जैसे ही मगरवारा स्टेशन के पास से निकली चालक को रेल पटरी फैक्चर होने की जानकारी मिली। इस हादसे मे अगर चालक ने चालाकी नहीं की होती तो आज हजारों लोगों की जान जा सकती थी। रेलवे अधिकारियों को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली वो मौके पर पहुंच गए। जिनके दिशा निर्देशन में रेल पटरी को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया। ग्लूट प्लेट लगाकर पटरी को दुरुस्त किया गया और काशन देकर गाड़ियों को निकाला जा रहा है।
वहीं अभी लोग इस हादसे के सदमें से उभरे भी नहीं थें तभी एक और खबर सामने आ गई कि आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 6 की साइड लाइन में खड़ी ट्रेन की एक बोगी में अचानक आग लग गई थी। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने रेलवे कर्मचारियों और आरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया था।