मशहूर एक्‍टर गोविंदा की भांजी है बेहद ही खुबसूरत, टीवी जगत के लाखों दिलों पर कर रही है राज

आज के समय में कलाकारों की बात ही अलग है चाहे वो छोटे पर्दे की कलाकार हो या फिर बड़े पर्दे की इस लाइमलाइट की दुनिया में हर कोई छाया रहता है। वहीं आपको बता दें कि कई ऐसे एक्‍ट्रेस भी है जो छोटे परदे में काम कर रही है और लोग उन्‍हें खुब पसंद भी करते हैं क्यूंकि आज के समय में छोटे परदे की एक्ट्रेस भी अपनी खूबसूरती से बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हिरोईनों को टक्‍कर देती हैं। ये बात भी सच है कि हमारे देश में लोग जितना प्यारा बॉलीवुड एक्टर्स से करते हैं उतना ही छोटे पर्दे के एक्टर्स से भी करते हैं। तभी तो आज के समय में टीवी जगत के हर कलाकार चर्चा में रहते हैं और तो और लोग सोशल मीडिया पर भी उन्‍हें फॉलोव करते हैं।

Happy birthday my legend in the house ♥️ #lafamilia #birthdayboy ???

A post shared by Ragini Khanna (@raginikhanna) on

आपको बता दें कि आज हम एक ऐसी ही एर्क्‍टेस के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिनकी खुबसूरती का हर कोई दिवाना है जो की बॉलीवुड की एक्ट्रेस से भी ज्यादा फेमस हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा की भांजी के बारे में जो की टेलीविजन की सबसे फेमस एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। जी हां आपने इस एक्‍ट्रेस को देखा तो जरूर होगा लेकिन शायद आपको ये नहीं पता होगा कि ये गोविंदा की भांजी है। जी हां आपको बता दें कि हम जिनके बारे में बात कर रहे हैं उनका नाम रागिनी खन्ना हैं जो की दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हैं ।

⭐️?

A post shared by Ragini Khanna (@raginikhanna) on

सबसे पहले तो आपको ये बता दें की रागिनी ने अपने करियर की शुरुवात राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’ नाम के टीवी सीरियल से की थी। इसके बाद इन्होने ‘ससुराल गेंदा फूल’ में बेहतरीन किरदार निभा कर काफी ज्यादा पॉपुलेरिटी हासिल करली थी लोग भी इन्‍हें काफी पसंद करने लगे थें लेकिन वहीं इसके बाद ही रागिनी को आखरी बार लाइफ ओके के कूकरी शो ‘वेलकम-बाजी मेहमान- नवाजी की’ में देखा गया था । इसके साथ ही साथ रागिनी ने अन्‍य कई बड़े बड़े शोज किए हैं जिनमे इसमें ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज ‘, ‘झलक दिखला जा’, ‘गैग्स ऑफ हसीपुर’, ‘भास्कर भारती’ के नाम शामिल है ।

रागिनी वैसे तो काफी मेहनती है और टैलेंटेड है लेकिन वहीं खुबसूरती के मामले में भी ये सबसे आगे है शायद यही कारण है कि इनके चाहने वालों की संख्‍या में आज भी कोई कमी नहीं आई है। वैसे सोशल मीडिया पर आज भी रागिनी एक्‍टिव हैं और ये अक्‍सर अपने फैंस के लिए खुद की खूसबूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिनको लाखो लोग पसंद भी करते हैं ।  वहीं एक इंटरव्‍यू के दौरान रागिनी ने अपने बचपन को याद करते हुए बताया था कि जब वो चार साल की थी तो बातों-बातों में उनकें पापा ने कहा, ‘यह हमारी बेटी नहीं है। ये तो हमें पड़ोस में एक टोकरे में मिली थी।’ ये बात सुनते ही रागिनी खन्ना ने अपनी मम्मी से कहा था कि मम्मी पापा बदल दो, मुझे पसंद नहीं।

???? #aboutyesterday

A post shared by Ragini Khanna (@raginikhanna) on

शुरू में रागिनी बहुत शांत स्वभाव की थी। उनके मामा गोविंदा सिखाते थे कि बेटा कभी किसी दबाव में कोई काम नहीं करना। खुद को जो अच्छा लगे वही करना।