नीलम से शादी करना चाहते थे गोविंदा, लेकिन इस वजह से ख्वाहिश रह गई अधूरी

90 के दशक के बिंदास अभिनेता गोविंदा अपने जमाने में एक्टिंग, कॉमेडी और डांस के कोंबो पैक माने जाते थे। फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता गोविंदा को लोग उनके डांस के लिए बहुत अच्छी तरह से जानते हैं और उनको पसंद भी करते हैं। फिल्मी जगत में गोविंदा ने हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवाया है। उनके इसी काबिलियत के बल पर उनको भारतीय फिल्म जगत से कई सारे पुरस्कार भी मिल चुके हैं। गोविंदा अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में छाए रहे हैं।

आपको बता दें कि एक समय पहले गोविंदा के साथ बहुत सी अभिनेत्रियां काम करने को बेताब रहती थीं। वैसे तो गोविंदा ने अपने जमाने में लगभग सभी अभिनेत्रियों के साथ काम किया है परंतु उनकी जोड़ी अभिनेत्री नीलम कोठारी के साथ काफी पसंद की जाती थी। 80 और 90 के दशक में गोविंदा और नीलम कोठारी की जोड़ी सबसे चर्चित रही थी। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में साथ काम किया। फिल्म “इल्जाम” में गोविंदा और नीलम की केमिस्ट्री को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। यह फिल्म 1986 में आई थी। इस फिल्म में गोविंदा और नीलम कोठारी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

गोविंदा और नीलम की जोड़ी ना सिर्फ पर्दे पर बल्कि रियल लाइफ में भी हिट थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इन दोनों के अफेयर के चर्चे एक समय जोरों पर थे। ऐसा कहा जाता है कि अगर गोविंदा की मां बीच में नहीं आतीं तो अभिनेता गोविंदा अभिनेत्री नीलम से ही शादी कर लेते। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से गोविंदा और नीलम के अफेयर से जुड़ा हुआ किस्सा बताने जा रहे हैं।

गोविंदा और नीलम ने कई फिल्मों में एक साथ किया था काम

आपको बता दें कि गोविंदा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म “इल्जाम (1986)” से की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। गोविंदा और नीलम ने पहली बार इसी फिल्म में साथ काम किया था। वहीं दर्शकों को भी इनकी जोड़ी काफी पसंद आई थी। इस फिल्म के बाद इन्होंने एक साथ कई बार काम किया। गोविंदा और नीलम ने 14 फिल्मों में साथ काम किया था, जिसमें ‘घराना’, ‘खुदगर्ज’, ‘सिंदूर’, ‘लव 86’, ‘दो कैदी’, ‘इल्जाम’, ‘फर्ज की जंग’, ‘बिल्लू बादशाह’ जैसी कई शानदार फिल्में शामिल हैं।

गोविंदा को हुआ नीलम से प्यार

ऐसा बताया जाता है कि फिल्मों में साथ काम करते करते गोविंदा को अभिनेत्री नीलम से प्यार हो गया था। वहीं ऐसा भी कहा जाता है कि गोविंदा नीलम पर पूरी तरह से लट्टू हो गए थे और वह नीलम से शादी करना चाहते थे लेकिन अभिनेता की पहले से ही सुनीता आहूजा से सगाई हो चुकी थी।

इस वजह से नहीं हुई शादी

ऐसा कहा जाता है कि नीलम के प्यार में गोविंदा ने एक बार सुनीता से अपनी सगाई तक तोड़ दी थी। हालांकि, गोविंदा की मां चाहती थीं कि वह डायरेक्टर आनंद सिंह की साली यानी सुनीता (वर्तमान में गोविंदा की वाइफ हैं) से शादी करें। गोविंदा कभी मां की बात नहीं टालते थे। इसलिए उन्होंने नीलम को छोड़कर सुनीता से शादी की।

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जाता है कि शादी से पहले गोविंदा और सुनीता में अक्सर नीलम को लेकर झगड़ा हुआ करता था। असल में गोविंदा चाहते थे कि सुनीता नीलम की तरह ही बन जाएं। वहीं सुनीता की अपनी खुद की एक पहचान थी और वह नीलम के जैसा नहीं बनना चाहती थीं।