हनुमान जी कभी नहीं छोड़ते भक्तों का हाथ, इन 10 बाधाओं से करते हैं व्यक्ति की रक्षा

भगवान श्री राम जी के भक्त हनुमान जी के भक्तों की संख्या दुनियाभर में बहुत अधिक है। हनुमान जी के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वह आज भी जीवित हैं। कहते हैं कि जो भी भक्त हनुमान जी की पूरी श्रद्धा से पूजा अर्चना करता है, उसके जीवन के सभी कष्टों को बजरंगबली हर लेते हैं। इसी वजह से उन्हें संकटमोचन भी कहा जाता है।

भगवान शिव जी के 11वें रुद्र अवतार हनुमान जी अपने भक्तों को कभी भी किसी प्रकार का कष्ट नहीं होने देते हैं। इसलिए राम जी की भक्ति से हनुमान जी का आशीर्वाद व्यक्ति को प्राप्त हो जाता है। जो व्यक्ति हनुमान जी की पूजा करता है, उसके दुख और संकट दूर हो जाते हैं। इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करने से 10 तरह के कष्टों से मुक्ति मिल सकती है।

1. कहा जाता है कि भूत-पिशाच निकट नहीं आवै महावीर जब नाम सुनावै। इसका अर्थ यह है कि महावीर हनुमान जी का नाम लेने भर से ही भूत पिशाच पास नहीं भटकते हैं। अगर किसी व्यक्ति को अनचाहा डर सता रहा है, तो उसे रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और हनुमान जी की पूजा करें। इससे हर डर दूर हो जाएगा।

2. शास्त्रों में इस बात का उल्लेख किया गया है कि जो व्यक्ति बजरंगबली की पूजा करता है, उसके ऊपर शनि का दुष्प्रभाव भी कम हो जाता है। हर मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी का पाठ करने से व्यक्ति को शनि के बुरे प्रभाव से छुटकारा मिल सकता है।

3. यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल दोष है, तो उसे विवाह से जुड़ी हुई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी मंगल दोष से परेशान चल रहे हैं, तो ऐसी स्थिति में मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करें। इससे आपको लाभ होगा।

4. महाबली हनुमान जी अपने भक्तों के सभी संकटों को हर लेते हैं। रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने से किसी भी तरह की घटना और दुर्घटना से बचा जा सकता है।

5. यदि किसी व्यक्ति को जेल जाने का डर सता रहा है, तो ऐसी स्थिति में उसे रोजाना सुबह और शाम हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इससे उस व्यक्ति को कोई भी बंधक नहीं बना सकता है।

6. कहा जाता है कि नासै रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा। इसका मतलब यह है कि हनुमान जी का रोजाना नाम लेने भर से ही रोग और पीड़ा खत्म हो जाते हैं।

7. अगर कोई व्यक्ति हनुमान जी के श्री बजरंग बाण का पाठ करता है तो उसके शत्रुओं का नाश हो जाता है। लेकिन इसका पाठ रोजाना 21 दिन तक करना चाहिए और सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए, तभी इसका लाभ मिलेगा।

8. अगर किसी व्यक्ति के ऊपर बहुत ज्यादा कर्जा हो गया है, जिसके चलते वह काफी परेशान चल रहा है तो मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और उस दिन से कर्ज लौटाना शुरू कर दें। इससे जल्द कर्ज से छुटकारा मिल जाएगा।

9. अगर किसी व्यक्ति को कड़ी मेहनत के बावजूद भी नौकरी नहीं मिल रही है, तो ऐसे में मंगलवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए और हनुमान जी को चोला चढ़ाना चाहिए। इससे नौकरी के योग बनते हैं।

10. अगर किसी व्यक्ति को दिनभर तनाव रहता है तो उसे हनुमान जी के मंत्र ‘ॐ हनुमते नम:’ या ‘ॐ हनुमंते नम:’ का 108 बार जाप करना चाहिए। इससे मन शांत रहता है।