ये हैं भारत देश के 5 सबसे महंगे और आलिशान होटल, यहां एक रात बिताने के लिए चुकाना पड़ता है लाखों रूपये किराया

हमारा देश भारत अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में मशहूर है. खूबसूरती के मामले में भारत किसी स्वर्ग से कम नहीं दिखाई देता. भारत की पहाड़िया झील घाटियां समुंदर के तट इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. भारत में हर साल करोड़ों की तादाद में टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं. भारत को लेकर टूरिस्ट की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जाता है कि यहां हर साल करोड़ से ज्यादा विदेशी घूमने के लिए आते है. वहीं अगर बात भारत के होटल की की जाए तो इनके होटल भी कुछ कम नहीं है. भारत में इतने महंगे होटल मौजूद है कि इनके 1 दिन का किराया देने में इंसान अपने मालदीव जाने के सपने को पूरा कर सकता है. लेकिन महंगे होने के साथ-साथ आलीशान और लग्जरी क्या होती है वह सब आपको इन्हीं महंगे होटलों में देखने को मिलेगा. तो चलिए आज आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए भारत में स्थित सबसे महंगे होटलों के बारे में जानकारी देते हैं.

ओबेरॉय अमरविलास, आगरा

यह होटल आगरा में स्थित है और ताजमहल से इस होटल की दूरी 600 मीटर है. इस होटल की सबसे रोमांटिक बात यह है कि इस होटल के कमरों से आप ताजमहल का दीदार कर सकते हैं. लेकिन जिस होटल से ताजमहल दिखता है उस होटल का 1 दिन का किराया इतना है कि सुनने के बाद आप हैरान हो जाएंगे. जानकारी के लिए बता दें इस होटल में एक रात बिताने का मिनिमम किराया 25000 और मैक्सिमम 1.5 लाख है.

रामबाग पैलेस, जयपुर

जैसा कि आप सब लोग जानते ही हैं जयपुर शहर अपने शाही अंदाज के लिए जाना जाता है लेकिन क्या आप लोग सब जानते हैं कि जयपुर शहर में स्थित रामबाग पैलेस नाम का एक होटल है जो कि अपनी मेहमानों की शाही मेहमान नवाजी के लिए जाना जाता है. रामबाग पैलेस का निर्माण सन 1835 में हुआ था. जिसके बाद इसको होटल में बदल दिया गया. जानकारी के लिए बता दे यहां एक रात बिताने का मिनिमम किराया 24,000 और मैक्सिमम ₹400000 हैं.

उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर

उम्मेद भवन जोधपुर की सबसे ऊंची पहाड़ी चित्तर पहाड़ी पर स्थित है. इस पहाड़ी पर इस होटल का निर्माण सन 1928 और 1943 के बीच में किया गया था. यह फाइव स्टार होटल एक ऐसी जगह है जहां जाने का सपना हर विदेशी का होता है. जानकारी के लिए बता दें जोधपुर में स्थिति है पहले तीन हिस्सों में बटा हुआ है एक शाही निवास, दूसरा लग्जरी होटल और तीसरा म्यूज़ियम यहां रहने के लिए आपको एक रात के लिए कम से कम 21,000 किराया और ज्यादा से ज्यादा ₹400000 किराए के रूप में देने पड़ते हैं.

ताज फलकनुमा पैलेस, हैदराबाद

ताज फलकनुमा होटल हैदराबाद में स्थित है. यह होटल एक लग्जरीज महल के अंदर स्थित है. इस महल का निर्माण सन 1893 में किया गया था. यह प्रसिद्ध होटल चारमीनार से केवल 5 किलोमीटर दूर है. जानकारी के लिए बता जी ताज फलकनुमा होटल सन 2010 में ताज होटल्स के ग्रुप के साथ जुड़ा था. इस होटल में आपको 1 दिन गुजारने के लिए अभी से 24 हजार रूपये से 4 लाख तक का किराया देना पड़ सकता है.

 


ताज लेक पैलेस, उदयपुर

जानकारी के लिए बता दे यह होटल उदयपुर की पिछोला झील के बीच में स्थित है. इस होटल की स्थापना सन 1743 में मेंमहाराना जगत सिंह द्वारा करवाई गई थी. आज यह महल ताज लेक होटल के रूप में जाना जाता है. अगर आप भी इस होटल में एक रात बिताने का सपना देख रहे हो तो आपको बता दें इस होटल में एक रात गुजारने के लिए आपको कम से कम 17,000 और ज्यादा से ज्यादा ₹3.8 लाख किराए के रूप में देने पड़ सकते हैं.