मार्किट में आए 6 नए सिगरेट पैंट्स, आप भी अपना सकते हैं इस न्यू ट्रेंड को

फैशन प्रेमी लोगों के लिए समय खुशखबरी का है क्योंकि मार्केट में अब नए नए ट्रेंड आ चुके है. सलवार सूट में दिलचस्पी रखने वालों के लिए एक नया स्टाइल डिजायनर्स ने खोज निकाला है. हम सूट में तो कई सारे डिजाइन से वाकिफ है मगर अब सलवार में भी कई तरह के ऑप्शन मौजूद है. दरअसल अब प्रचलन सिगरेट पैंट्स का है. यह पैंट्स कई सारे विकल्पों में उपलब्ध है. बता दे की यह बिलकुल सिगरेट की तरह दिखाई देती है इसलिए इसका नाम भी सिगरेट पैंट रखा गया है। अब सिम्पल पैंट्स की बजाए लोग इन आधुनिक स्टाइल में सलवार को ज्यादा पसंद कर रहे है. आइए इसके अलग अलग ऑप्शन के बारे में जानते है.

ट्रांसपेरेंट सिगरेट पैंट

इन पैंट्स की पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा है. करना यह होगा कि इस स्टाइल की पैंट बनाने के लिए आपको समान रंग के नेट के कपड़े की आवश्यकता होगी। आप अपनी इच्छा अनुसार पैंट की लंबाई को कम अधिक भी करके बनवा सकते है.

साइड पैटर्न सिगरेट पैंट डिजाइन

साइड कट कुर्ती अभी ट्रेंड में है और इसमें पैंट का ज़्यादा तर हिस्सा दिखाई देता है ऐसे में साइड पैटर्न सिगरेट पैंट इन कुर्तियों के लिए सबसे बेस्ट है. इसमें पैंट का पूरा डिजाइन दिखाई देगा साथ ही नीचे लेस लगाने से लूक और भी उभर के आयेगा.

पर्ल सिगरेट पैंट डिजाइन

किसी पार्टी या फैमिली फंक्शन के लिए इस तरह का पैंट काफ़ी खूबसूरत लगेगा. इन पैंट्स में मोती लगाए जाते है जो ज्यादा काम किए हुए सूट में पहनने से बहुत अच्छी लगती है. किसी त्योहार के मौके पर भी पर्ल सिगरेट पैंट अच्छा विकल्प है.

साइड बटन सिगरेट पैंट डिजाइन

अगर आपकी फेवरेट कुर्ती के लिए कोई मैचिंग पैंट या सलवार नहीं मिल रही है तो अब फिक्र की कोई बात नहीं है. अगर किसी कुर्ती से पैंट का मेल बनाना है तो कुर्ती के रंग के मोती पसंद कीजिए और सफेद रंग के सलवार पर उसे लगा दीजिए। और यह तैयार हो जाएगा जो दिखने में बहुत स्टाइलिश लगता है.

मॉडर्न सिगरेट पैंट डिजाइन

अगर आप सिंपल डिजाइन के साथ साथ स्टाइलिश नजर आना चाहती है तो ये डिजाइन आपको ज़रूर पसंद आयेगी. यह उन लोगों के लिए है जिन्हें ज़्यादा तामझाम नहीं पसंद है. यह आसानी से नीचे की और कुछ मोती लगाके या वर्क करके बनाई जा सकती है.

फ्रंट स्लिट सिगरेट पैंट

यह पैंट आगे की ओर छोटा सा कट करके बनाया जाता है. एक छोटा सा कट लगा कर किस तरह से पैंट के पूरे डिजाइन और लूक को बेहद स्टाइलिश बनाया जा सकता है. इस पैंट को कम लंबाई वाली घेरदार कुर्ती के साथ कैरी किया जा सकता है.