बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने आखिर क्यों छुपाई थी अपनी शादी की बात? जाने उनसे जुड़े कुछ अनकहे राज

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला एक समय में फिल्म इंडस्ट्री पर राज़ करती थी. उनकी और शाहरुख़ खान की जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता था. अपने फ़िल्मी करियर में जूही ने एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी है. इसलिए आज भी बॉलीवुड की सक्सेसफुल अभिनेत्रियों की लिस्ट में उनका नाम आवश्य ही आता है. जूही के आज के समय में भी लाखों की संख्या में फैन्स हैं. लेकिन वह अपनी निजी जिंदगी से जुडी बातें किसी से शेयर करना पसंद नहीं करती. हालाँकि जूही ने अपनी और जय मेहता की शादी की बात भी काफी समय तक छुपा कर रखी थी. लेकिन उनका यह राज़ आखिरकार सामने आ ही गया था. आईये जानते हैं जूही चावला की जिंदगी से कुछ अनकहे राज जो वो हमेशा से हाईड करती आई हैं…

जूही का मिस इंडिया बनकर एक्ट्रेस बनने तक का सफ़र

जूही चावला ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. वह साल 1984 में ‘मिस इंडिया’ के ख़िताब से नावाज़ी गई थीं. वह ना केवल एक अच्छी एक्ट्रेस बल्कि एक बेहतरीन फिल्म निर्माता भी बन कर सामने आई हैं. उन्होंने अपनी निजी जिंदगी और करियर को बखूबी मैनेज किया है. जूही का जन्म 13 नवंबर 1967 को अंबाला के चावला परिवार में हुआ था. वह हमेशा से इंटेलीजेंट थी और स्कूल में भी अव्वल आती थी. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह फिल्मों में काम करेंगी लेकिन उनकी क्सिमत को कुछ और ही मंजूर था. जब उन्होंने मिस इंडिया का फॉर्म भरा तो उनका सिलेक्शन हो गया और वह यह कांटेस्ट जीत कर ही वापिस आई. उन्होंने इसके बाद मिस यूनिवर्स में भी हिस्सा लिया. यहाँ उन्हें बेस्ट नेशनल कॉसट्यूम का अवार्ड मिला.

जूही का एक्टिंग को चुनना

मिस इंडिया के बाद उन्हें बॉलीवुड से ऑफर आने लगे. उन्होंने पहली फिल्म ‘सल्तनत’ की थी लेकिन उन्हें सफलता आमिर खान के साथ फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से मिली. यह फिल्म 1988 की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक थी. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के हिट होने के बाद वह रातोंरात एक स्टार बन गई. इस फिल्म के लिए बाद में उन्हें सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ख़िताब मिला साथ ही जूही को इस फिल्मफेयर में बेस्ट न्यूफेस का अवार्ड मिला.

जूही की शादी

जूही चावला ने बोल राधा बोल, राजू बन गया जेंटलमैन, हम हैं रही प्यार के, इश्क, अर्जुन पंडित, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी आदि जैसी कईं सुपरहिट फिल्में दी और दोबारा कभी पीछे मुड कर नहीं देखा. साथ ही उन्होंने ‘ड्रीम्ज़ अनलिमिटेड’ बैनर तले कईं फिल्मों का निर्माण किया. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी और जय मेहता की लव स्टोरी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि वह जय से करियर की शुरुआत में मिली थी लेकिन जब दूसरी बार उनकी मुलाकात हुई तो जय को जूही से प्यार हो गया. जूही के अनुसार उनके जन्मदिन पर जय मेहता ने उनके पास ट्रक भर कर लाल गुलाब भेजे थे. ऐसे में जूही ने उनका प्रपोजल अपना लिया था और आखिरकार 1995 में दोनों ने शादी कर ली.

जूही चावला ने शादी की बात को क्यों रखा था राज?

जूही उन दिनों काफी दिलों की धड़कन बन चुकी थी. लेकिन उनकी अचानक से शादी की बात का जब पता चला तो कईं फैन्स के दिल टूट गए थे. उन्होंने एक लंबे समय तक अपने शादीशुदा होने की बात को छुपाया था. एक इंटरव्यू में जूही ने बताया कि उस समय उनके करियर की उड़ान काफी अच्छी तरह से चल रही थी ऐसे में वह शादी को सामने नहीं लाना चाहती थी क्यूंकि इससे उनका फ़िल्मी करियर डूब सकता था. इसलिए उस समय इस बात को राज रखना ही उन्हें ठीक लगा था.