IAS इंटरव्यू सवाल : वो कौन सा देश है जहाँ इनकम टैक्स नहीं लगता है ?

UPSC की सिविल सर्विस (Civil Services) की परीक्षा को हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी  जाती है और इस परीक्षा में सफलता हांसिल करने के लिए कैंडिडेट को मजबूत हौसले और इरादों की जरूरत होती है और साथ ही कड़ी मेहनत और लगन की भी जरूरत होती है और ये परीक्षा किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होती है और वही UPSC की सिविल सर्विस (Civil Services) की परीक्षा तीन चरणों में कंडक्ट करायी जाती है |

जिसमे दो लिखती और एक इंटरव्यू राउंड होता है और वही UPSC की सिविल सर्विस (Civil Services) का इंटरव्यू और अंतिम चरण सबसे कठिन माना जाता है और इस इंटरव्यू में UPSC कैंडिडेट की तर्कशक्ति , समझदारी, IQ और अवेयरनस को परखा जाता है और कई तरह के ट्रिकी सवाल पूछे जाते है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आये है तो आइये डालते है इसपर एक नजर

सवाल :  10 रुपए में ऐसी क्या चीज खरीदोगे जिससे पूरा कमरा भर जाता है ?
जवाब: 10 रुपए में  अगरबत्ती खरीद कर उसके धुंए से कमरा क्या, पूरा घर भर सकते हैं।

सवाल. केंचुए की कितनी आँखें होती हैं?
जवाब: – एक भी नहीं

सवाल. किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?
जवाब : – चावल

सवाल. उड़ने वाली छिपकली का नाम बताओ?
जवाब : – ड्रेको

सवाल-ऐसी कौन सी चीज है जो बिना सीढ़ियों के चढ़ती और उतरती है?
जवाब- नशा बिना सीढियों के चढ़ता है और उतरता है

सवाल : भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई थी?
जवाब :बोधगया

सवाल : आर्य समाज की स्थापना किसने की ?
जवाब :स्वामी दयानंद ने

सवाल : पंजाबी भाषा की लिपि कौनसी है ?
जवाब : पंजाबी भाषा की लिपि गुरुमुखी है

सवाल : वो कौन सा जानवर है जो एक बार सो जाये तो दोबारा नहीं जागता ?
जवाब: चींटी अगर एक बार सो जाए तो वो जगती ही नहीं.

सवाल : भारत में हरित क्रांति के जनक है
जवाब : भारत में हरित क्रांति के जनक एम. एस. स्वामीनाथन है

सवाल : श्वेत क्रांति का सम्बन्ध है ।
जवाब : श्वेत क्रांति का सम्बन्ध दुग्ध से है

सवाल : गोधरा कांड किस लिए प्रसिद्ध है ?
जवाब :रेलगाड़ी में लोगो को जलाये जाने के लिए

सवाल : अंतिम मुगल शासक कौन था ?
जवाब : अंतिम मुगल शासक बहादुर शाह जफर था

सवाल : डिमांड ड्राफ्ट को क्रास क्यों किया जाता है ?
जवाब :ताकि भुगतान बैंक के खाते के द्वारा ही किया जा सके ।

सवाल : संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, विज्ञानं एवं संस्कृत संगठन (यूनेस्को) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
जवाब :पेरिस में

सवाल : प्रशासनिक दृष्टी से अब भारत कितने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशो में विभाजित है ?
जवाब :29 राज्य एवं 7 केंद्रशासित प्रदेश

सवाल : कोलम्बिया (अमेरिकी स्पेश शटल ) दुर्घटना में मृत कल्पना चावला मूल रूप से कहाँ की रहने वाली थी ?
जवाब :हरियाणा

सवाल : देश की प्रथम आई. एस. ओ.-9001 का सम्मान पाने वाली रेलगाड़ी का नाम है ।
जवाब :भोपाल एक्सप्रेस

सवाल : यदि 5 सेकंड के लिए धरती से ऑक्सीजन गायब हो जाये तो क्या होगा ?
जवाब: हमारे पैरों तले से जमीन खिंसक कर 10-15 किलोमीटर नीचे चली जाएगी। धातुओं के सिरे  बिना वेल्डिंग के अपने आप जुड़ जाएंगे। धरती बहुत ज्यादा ठंडी हो जाएगी। हर जीवित कोशिका फूलकर फट जाएगी। जिससे जीव-जंतु मर जाएंगे।

सवाल  : कौन से देश में इनकम टैक्स नहीं लगता है ?
जवाब  : सऊदी अरब, ओमान बरमीन, केमन आइलैंड्स