स्टेशन पर उठाते थे यात्रियों का बैग, Free WiFi से की UPSC एग्जाम की तैयारी, कुली से IAS बने श्रीनाथ

आजकल के समय में हर कोई आईएएस अधिकारी बनना चाहता है। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। इस एग्जाम को पास करना इतना आसान बिल्कुल भी नहीं है। हर साल लाखों उम्मीदवार इस एग्जाम की तैयारी करते हैं परंतु उनमें से कुछ एक ही होते हैं, जो सिविल सेवा परीक्षा को पास कर आईएएस, आईपीएस अधिकारी बन पाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि अगर इरादों में दम हो तो मंजिल खुद ब खुद झुक जाती है।

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से एर्नाकुलम स्टेशन पर कुली का काम करने वाले एक शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ अपनी किस्मत को खुद लिखा। अपने मजबूत इरादों के साथ इस शख्स ने यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त की। कभी यह कुली का काम करता था परंतु अब आईएएस अधिकारी बनकर दुनिया में सफलता की नई मिसाल पेश कर चुका है।

संसाधनों की कमी को अपनी कामयाबी के रास्ते में नहीं बनने दी बाधा

दरअसल, आज हम आपको जिस शख्स के बारे में बता रहे हैं उनका नाम श्रीनाथ है। श्रीनाथ ने अपने जीवन में कामयाबी पाने के लिए बहुत संघर्ष किया है। अक्सर देखा गया है कि लोगों को जब कामयाबी नहीं मिलती है, तो वह कई तरह की शिकायतें करते नजर आते हैं, जिसमें ज्यादातर लोग संसाधनों की कमी को खुद के सफल ना होने की वजह बताते रहते हैं।

लोग अक्सर कहते हैं कि अगर उन्हें अपने जीवन में सारी सुख-सुविधाएं मिलती, तो वह कुछ बेहतर कर सकते थे। लेकिन श्रीनाथ को कभी भी इस बात से कोई शिकायत नहीं रही थी। श्रीनाथ ने कभी भी संसाधनों की कमी को अपनी कामयाबी के रास्ते में बाधा नहीं बनने दिया। उन्होंने आपदा को अवसर में बदलकर एक मुकाम हासिल किया।

बिना कोचिंग पास की यूपीएससी परीक्षा

श्रीनाथ मूल रूप से केरल के रहने वाले हैं। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करते हुए बिना किसी कोचिंग की मदद के ना सिर्फ यूपीएससी में सफलता हासिल की बल्कि इससे पहले वह केरल पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा में भी कामयाबी हासिल कर चुके हैं। श्रीनाथ की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वह बड़े-बड़े कोचिंग संस्थानों में लाखों रुपए खर्च कर यूपीएससी की तैयारी कर सकें।

श्रीनाथ कोचिंग सेंटर की फीस देने में सक्षम नहीं थे। ऐसी स्थिति में उनके मन में यही बात चलती रहती थी कि बिना कोचिंग सेंटर के वह इस कठिन परीक्षा को पास नहीं कर सकते हैं। शायद यही वजह रही थी कि उन्होंने KPSC की तैयारी करनी शुरू कर दी।

रेलवे स्टेशन के फ्री WiFi का सही इस्तेमाल कर की तैयारी

श्रीनाथ के लिए ये राह बिल्कुल आसान नहीं थी। उनके इस कठिन रास्ते को रेलवे स्टेशन पर लगे फ्री वाईफाई ने आसान बना दिया। उन्होंने इसी वाईफाई का इस्तेमाल कर अपने स्मार्टफोन पर पढ़ाई शुरू की। जब भी कुली का काम करके उन्हें समय मिलता था तो वह ऑनलाइन लेक्चर सुना करते थे। श्रीनाथ ने अपनी लगन और मेहनत के बलबूते KPSC की परीक्षा में कामयाबी हासिल की।

जिसके बाद उनको यह भरोसा हो गया था कि वह इसी प्रकार के फ्री वाईफाई की सहायता से यूपीएससी की परीक्षा भी पास कर लेंगे। फिर उन्होंने आईएएस की तैयारी की और चौथे प्रयास में उन्हें यूपीएससी परीक्षा में कामयाबी मिल गई।

रेल मंत्री पीयूष गोयल भी कर चुके हैं तारीफ

आपको बता दें कि तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में कामयाबी हासिल करने पर कुली श्रीनाथ को बधाई देते हुए ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था “रेलवे के निःशुल्क WiFi से केरल में कुली का कार्य करने वाले श्रीनाथ के जीवन में एक बहुत बड़ा परिवर्तन आया है, स्टेशन पर उपलब्ध WiFi के उपयोग से उन्होंने तैयारी कर प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, मैं उनकी सफलता पर उन्हें बधाई और भविष्य के लिये शुभकामनाएं देता हूँ।”