कोरोना संक्रमित हो जाएं तो रिकवर होने के कितने दिन बाद लेनी चाहिए कोविड वैक्सीन, यहां जानिए

कोरोना महामारी की वजह से देशभर के लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर बेहद खतरनाक साबित हो रही है। रोजाना ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि अस्पतालों में बेड की कमी और ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज अपनी जान गंवा रहे हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, अभी तक भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का पिक आया भी नहीं है और तीसरी लहर का सामना करने की बात होने लगी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह साफ कर दिया है कि भारत में करुणा की तीसरी लहर को आने से रोका नहीं जा सकता है। यह और भी ज्यादा खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकता है। इससे बचने का एक ही रास्ता है और वह टीकाकरण। बता दें कि सरकार ने 18 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी व्यक्तियों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है और जितनी जल्दी हो सके देश के ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगेगी। कोरोना वायरस से जंग लड़ने में वैक्सीन सहायता करेगी परंतु बहुत से लोगों के मन में यह सवाल अवश्य आता होगा कि अगर वैक्सीन लगने से पहले कोरोना संक्रमित हो गए हैं तो ऐसे में बीमारी से रिकवर होने के कितने दिनों के बाद कोविड टीका लगवाएं। तो चलिए आपके इस सवाल का जवाब हम आपको देते हैं।

आपको बता दें कि अगर आप कोरोना वायरस से जंग जीतना चाहते हैं तो इसके लिए इम्यूनिटी मजबूत होना बहुत ही जरूरी है। वैक्सीन लगवाना इम्यूनिटी हासिल करने का सबसे अच्छा तरीका है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इस्तेमाल हो रही सभी वैक्सीन कोरोना वायरस के लक्ष्ण, बीमारी की गंभीरता और ठीक होने के समय को कम करने में 80% तक असरदार साबित होती है। वैक्सीन लगाने के पश्चात आपको कोरोना नहीं होगा, इस बात की कोई भी गारंटी नहीं दी जा सकती परंतु अगर आप वैक्सीन लगवा लेते हैं और उसके बाद आपको कोरोना संक्रमण हो जाता है तो वह बहुत हल्के लक्षण वाला होगा। इसी वजह से वैक्सीन लगवाना बहुत ही आवश्यक है।

अब सवाल यह आता है कि कोरोना संक्रमण से रिकवर होने के बाद कब टीका लगवाना चाहिए। आपको बता दें कि इस विषय में हुए अध्ययन के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को कोरोना संक्रमण हुआ है तो उसके शरीर में नेचुरल इम्यूनिटी बन जाती है जो 90 से 180 दिन तक बनी रह सकती है। हर मनुष्य में नेचुरल इम्यूनिटी का समय अलग-अलग रहता है। अगर कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हुआ है तो उसको वैक्सीन अवश्य लेनी चाहिए परंतु 2 से 4 हफ्ते के बाद पूरी तरह से रिकवर होने पर ही लें।

आपको बता दें कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो गया है तो उसके अंदर वायरस के खिलाफ नेचुरल इम्यूनिटी मौजूद होती है ऐसी स्थिति में वैक्सीन से जो इम्यूनिटी मिलेगी, वह आपके लिए अधिक फायदेमंद साबित नहीं होती है। इसी कारण से नेचुरल इम्यूनिटी जब कमजोर होने लगे तब उसके बाद ही कोविड वैक्सीन लगवाना बेहतर होता है। मान लीजिए अगर किसी व्यक्ति ने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है और उसके बाद कोरोना संक्रमित हो जाता है तो वह भी रिकवर होने के 2 हफ्ते के बाद दूसरी डोज़ लें।