क्या आपका बच्चा भी है बेहद जिद्दी? तो सुधारने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

मां बाप के लिए उनके बच्चे ही उनकी पूरी दुनिया होते हैं. अपने बच्चे की खुशी के लिए हर माता-पिता कुछ भी करने को तैयार रहता है. हालांकि बच्चे भी अपने पेरेंट्स के साथ काफी अटैच्ड होते हैं. बच्चों का छोटी-छोटी बातों पर जिद करना स्वाभाविक है. लेकिन कई बार उनकी यह जिद्द उनका व्यवहार बन जाती है जो कि पेरेंट्स के लिए एक बड़ी समस्या का संकेत है. एक रिसर्च के अनुसार 37 फ़ीसदी बच्चे ऐसे हैं जो कि घर से बाहर निकलने के बाद काफी जिद करते हैं और उन्हें कई बार संभालना भी मुश्किल हो जाता है. यहां तक कि कुछ बच्चे इतने अधिक जिद्दी बन जाते हैं कि वह अपने माता-पिता की बात तक सुनना छोड़ देते हैं. ऐसे बच्चों को संभालना पेरेंट्स के लिए काफी कठिन टास्क बन जाता है. यदि आपके बच्चों में भी ऐसी कोई जिद्दी-पुणे वाली आदत है तो यह खास पोस्ट केवल आपके लिए ही है. यहां हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनको फॉलो करके आप अपने बच्चों के जिद्दी व्यवहार को सुधार सकते हैं. तो आइए जानते हैं इन आसान टिप्स के बारे में:-

बच्चे से ना करें बहस

बहुत से बच्चे किसी गलत बात के लिए या गलत चीज के लिए जिद करते हैं. ऐसे में उनके मां-बाप उनसे जुड़ जाते हैं और गुस्से में उन्हें थप्पड़ तक लगा देते हैं. यदि आपका बच्चा भी ऐसी कोई गलत चीज के लिए जिद करता है तो आप उससे बहस करने की जगह उसे प्यार से समझाने की कोशिश करें. अगर तब भी आपका बच्चा अपनी जिद पर अड़ा रहता है तो उसे हल्की सी डांट लगा दे और फिर भले बुरे का अंतर समझाएं.

ध्यान से सुने बात

आज के इस मॉडर्न दौर में हर कोई अपने काम धंधे में व्यस्त रहता है ऐसे में बहुत से बच्चे अपने माता-पिता के साथ वक्त गुजारना चाहते हैं लेकिन समय की कमी होने के कारण उनके माता-पिता उनकी बातों को ध्यान से नहीं सुन पाते. ऐसे में उनके बच्चे का चिड़चिड़ापन सामने आना स्वाभाविक है. यदि आप अपने बच्चे की जिद को सुधारना चाहते हैं तो आप उसकी बातों को ध्यान से सुने. ऐसा करने से आपका उसके साथ अच्छा बांड बनेगा और वह आपकी बात को हमेशा मानेगा.

ना करें हर जिद्द पूरी

बहुत से माता-पिता ऐसे होते हैं जो अपने बच्चे की छोटी-छोटी ख्वाहिश को पूरी करने की कोशिश करते हैं. यहां तक कि उनका बच्चा सही और गलत जिद भी करें तो वे उसे उसकी खुशी के लिए पूरा करने की कोशिश करते हैं. यदि आप अपने बच्चे की हर जिद को पूरा करेंगे तो वह और भी अधिक जिद्दी बन जाएंगे. ऐसे में केवल आप उन्हीं बातों को मानें तो जायज हो.

ना बनाएं प्रेशर

अधिकतर पैरंट्स अपने बच्चों पर अपनी मर्जी को थोपने का प्रयास करते हैं ऐसे में बच्चे जिद्दी या फिर विद्रोही बन जाते हैं. लेकिन अगर आपका बच्चा भी ऐसा कर रहा है तो उसके ऊपर दबाव बनाने की जगह उससे प्यार से हैंडल करें और पूछे कि वह आखिर उस काम को क्यों नहीं करना चाहता है? ऐसे में आपका बच्चा आपको अपने दिल की बात आसानी से बताएगा और आप उसके और भी क्लोज हो जाएंगे.