अमिताभ के बॉडीगार्ड से लेकर अंबानी के ड्राईवर तक की सैलरी है IAS-IPS अफसरों से ज्यादा, जानिए कैसे

आज के समय में हर कोई कम मेहनत करके अधिक पैसे कमाने के सपने देखता है. लेकिन इसके लिए अच्छी या बड़ी जॉब होना भी आवश्यक है. एक सर्वे के दौरान जब सीनियर सेकेंडरी स्टूडेंट्स से पुछा गया कि वह आगे चल कर क्या बनना चाहेंगे तो सबका जवाब डॉक्टर, इंजिनियर, आईएस या आईपीएस आया. वैसे देखा जाए तो वाके में यह सभी काम ज्यादा सैलरी देते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो महज़ ड्राईवरी करके या बॉडीगार्ड की जॉब से मोटा पैसा वसूल रहे हैं. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं मुकेश अम्बानी के ड्राईवर और अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड की. इस खास पोस्ट में हम आपको ऐसी ही बड़ी और दिग्गज हस्तियों के नौकरों, ड्राइवरों और बॉडीगार्ड्स की सैलरी बता रहे हैं, जिसे जान कर आपके पैरों तले से भी ज़मीन खिसक जाएगी.

सलमान खान का बॉडीगार्ड

सलमान खान को बॉलीवुड में दबंग खान के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी हैं. ऐसे में उन्हें अपनी सुरक्षा का ख़ास ध्यान देना पड़ता है. उनके बॉडीगार्ड का नाम शेरा है. बता दें कि शेरा को हर महीने 16 लाख रूपये सैलरी दी जाती है. इस हिसाब से देखा जाए तो सल्लू मियां के बॉडीगार्ड की सैलरी 2 करोड़ रूपये सलाना है.

सैफ अली खान के बेटे की नैनी

बॉलीवुड के नवाब खान और बेबो यानि करीना कपूर और सैफ अली खान का बेटा तैमूर अब काफी बड़ा हो रहा है. लेकिन दोनों माता-पिता शूटिंग्स में काफी व्यस्त रहते हैं. ऐसे में उन्होंने तैमूर की देखभाल के लिए नैनी नियुक्त कर रखी है. इस नैनी का नाम सावित्री है. रिपोर्ट्स के अनुसार सैफ और करीना की नैनी की प्रति माह सैलरी कम से कम 1.5 लाख रूपये है. वहीँ अगर सावित्री ओवर टाइम देती है तो उसको 1.75 लाख रूपये दिए जाते हैं.

शाहरुख़ खान के बॉडीगार्ड

शाहरुख़ खान फिल्म इंडस्ट्री के किंग माने जाते हैं. उनके बॉडीगार्ड का नाम अजय सिंह है जोकि पिछले कईं सालों से उनके साथ परछाई की तरह रह रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजय सिंह की सलाना आमदनी लगभग 2.5 करोड़ रूपये है. इस हिसाब से देखा जाए तो अजय इंडस्ट्री के सबसे महंगे बॉडीगार्ड हैं.

अमिताभ बच्चन के बॉडीगार्ड

बॉलीवुड के महनायक यानि अमिताभ बच्चन रईसी में किसी से कम नहीं हैं. उन्होंने जो बॉडीगार्ड रखा है, उसका नाम जितेन्द्र शिंदे है. जितेन्द्र काफी समय से अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में उनकी कमाई की बात करें तो वह सलाना 1.5 करोड़ रूपये कमा रहे हैं.

मुकेश अंबानी का ड्राईवर

अंबानी परिवार का लाइफस्टाइल किसी से छिपा नहीं है. यहाँ ड्राईवर बन्ने के लिए कईं तरह के टेस्ट पार करने पड़ते हैं. ख़ास तौर पर ट्रेनिंग के बाद यहाँ ड्राईवर का चयन होता है. इसके लिए मोती तनख्वाह भी दी जाती है. अंबानी परिवार के ड्राईवर की महीने की सैलरी 2 लाख से अधिक है.