IPL 2020: यूज़वेंद्र चहल की रहस्यमई गेंद में उलझे बल्लेबाज, युवराज सिंह ने किया ये मजेदार कमेंट

आईपीएल 2020 के इस सीजन में काफी रोमांचक खेल देखने को मिल रहा है। सभी टीमें अपनी तरफ से बेहतर प्रदर्शन करने की होड़ में हैं। इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में विराट की सेना ने आसानी के साथ 82 रनों से मुकाबला जीत लिया। इस सीजन की बैंगलोर की यह शानदार जीत साबित हुई है। इस मैच के असली हीरो एबी डी विलियर्स रहे हैं। आपको बता दें कि इन्होंने 33 बॉल पर 73 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों ने भी गेंदबाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी। युजवेंद्र चहल आईपीएल के इस सीजन में बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत दिलाने में सबसे बड़ा योगदान एबी डी विलियर्स का रहा है। इन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स के सभी गेंदबाजों के होश उड़ा दिए थे। आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ यूज़वेंद्र चहल ने भी अहम् योगदान दिया है। केकेआर के खिलाफ यूज़वेंद्र चहल ने कप्तान दिनेश कार्तिक का विकेट, मैच की तरफ ले गए। अपनी टीम की शानदार जीत के बाद यजुवेंद्र चहल ने ट्विटर के माध्यम से बधाई दी है। युजवेंद्र चहल के ट्वीट पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने मजेदार कमेंट किया है, जो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

युवराज सिंह ने यूज़वेंद्र चहल की ली चुटकी, किया मजेदार रिप्लाई

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जीत में गेंदबाजों ने भी कमाल कर दिखाया। कोलकाता को 112 रनों पर रोक कर मैच को बेहद आसान बना दिया था। इस सीजन में बैंगलोर की गेंदबाजी की अहम कड़ी यूज़वेंद्र चहल का प्रदर्शन रहा है। आपको बता दें कि इन्होंने शारजाह जैसे छोटे मैदान पर 4 ओवर में केवल 12 रन दिए और 1 विकेट लिया। यूज़वेंद्र चहल ने मैच जीतने के बाद टीम के प्रदर्शन को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें यह लिखा था कि “कोई भी अकेला कुछ नहीं कर सकता, उसके लिए टीम का होना बहुत जरूरी है। आज के मैच में हम एक शानदार टीम की तरह खेलें।” यूज़वेंद्र चहल के इस ट्वीट पर युवराज सिंह ने मजेदार रिप्लाई किया है कि “तू किसी को रन मारने नहीं दे रहा, लगता है मैदान पर वापस आना पड़ेगा। शानदार गेंदबाजी यूजी।”

आपको बता दें कि T20 में युवराज सिंह ने छह छक्के जड़े थे। इन्होंने यूज़वेंद्र चहल के बेहतर प्रदर्शन की प्रशंसा की और मजेदार कमेंट भी किया। युजवेंद्र चहल ने कमेंट का रिप्लाई करते हुए कहा कि मुझे अभी भी 3 गेंदों पर लगाए 3 छक्के याद है भैया। आईपीएल के पिछले सीजन में युवराज सिंह ने यजुवेंद्र चहल के एक ही ओवर में तीन लगातार छक्के लगाए थे, लेकिन चौथी गेंद पर यूज़वेंद्र चहल ने युवराज सिंह को वापस पवेलियन भेज दिया था। इस सीजन में यूज़वेंद्र चहल की लाजवाब गेंदबाजी की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।

बताते चलें कि इस मैच में जीत के बाद आरसीबी आईपीएल के पॉइंट टेबल में तीसरे पायदान पर आ चुकी है। अब उनका अगला मुकाबला 15 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। फैंस अब अगले मुकाबले को लेकर काफी उत्सुक हैं। अब देखना यह है कि अगले मैच में कौन सी टीम कमाल करने वाली है।