फनी जोक्स :पप्पू जिस जहाज में बैठा था वो अचानक डूबने लगा। फिर भी उसे इस बात का कोई फर्क ही नहीं पड़ा था।
पप्पू जिस जहाज में बैठा था वो अचानक डूबने लगा।
फिर भी उसे इस बात का कोई फर्क ही नहीं पड़ा था।
वह हंसता ही जा रहा था।
दूसरा यात्री- ओए, हंस क्यों रहे हो?
पप्पू- शुक्र है रिटर्न का टिकट नहीं खरीदा।
एक पति ने अपनी पत्नी से दिल की बात कही
कहा- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ है
पत्नी- कौन सा फायदा?
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई
लड़की डॉक्टर के पास गयी और बोली सुबह से चक्कर से आ रहे हैं
डॉक्टर- तुम्हारी नब्ज तो ठीक चल रही है,
बिल्कुल घड़ी की तरह
लड़की- अरे नहीं, आपने गलती से नब्ज की जगह
मेरी घड़ी पर हाथ रख दिया है।
आलसी लड़का- पापा एक ग्लास पानी लाना
पापा- खुद उठ के ले ले
लड़का- प्लीज, दे दो ना पापा
पापा- अब अगर पानी मांगा तो थप्पड़ मारूंगा
लड़का- थप्पड़ मारने आओ तो पानी लेते आना
एक शराबी डॉक्टर के पास पहुंचा और बोला-
डॉक्टर साहब मैं कई दिनों से बीमार हूं
डॉक्टर बोला – तुम्हारा लिवर फूल गया है
शराबी – इसका मतलब कि अब इसमें और
ज्यादा दारू आ सकती है!
डॉक्टर चुप और शराबी मस्त
टीचर- 15 फलों के नाम बताओ
चिंटू- आम, केला, अमरूद
टीचर – शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ
चिंटू- एक दर्जन केले।
संता और बंता दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे।
टीचर- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम
अलग-अलग क्यों लिखा?
संता- मैडम फिर आप कहोगे नक़ल मारी है, इसीलिए।
बंता भाई ये साढ़ू भाई किस रिश्ते को कहते हैं?
संता, बंता की बात को सुनकर जोर जोर से हंसा और बोला
बंता भईया जब 2 अलग अलग आदमी
एक ही कंपनी द्वारा ठग लिये जाते हैं,
तो उन दोनों आदमीयो का रिश्ता साढ़ू भाई का कहलाता हैं।
आधी रात को पप्पू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था,
एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो?
पप्पू- दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने।
पुलिस वाला- इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?
पप्पू- नहीं, साहब बीवी देगी।
एक शराबी से उसके दोस्त ने पूछा…
दोस्त- क्या तुझे रात को मच्छर तंग नहीं करते?
शराबी- नहीं, दोस्त- वह कैसे?
शराबी- मैं जब रात को पीकर जाता हूं,
तो मच्छर मेरे शरीर पर बैठकर शराब पीने लगते हैं.
जब तक मैं होश में आता हूं, मच्छर बेहोश हो जाते हैं.
संता पहली बार प्लेन उड़ाना सीख रहा था.
पांच सौ फुट की उंचाई पर उड़ते-उड़ते अचानक
प्लेन नीचे आ गिरा.
ट्रेनर संता के पास गया और पूछा… ट्रेनर- क्या हुआ?
संता- ओए कुछ नहीं, ऊपर जाकर मुझे ठंड लगने लगी थी.
इसलिये मैंने पंखे बंद कर दिए!
पप्पू को रात में सोते समय एक मच्छर ने काट लिया.
पप्पू गुस्से में रात भर मच्छर के पीछे चप्पल लेकर
भागता रहा लेकिन मार नहीं पाया..
ऐसे करते-करते सुबह हो गयी.
पप्पू- चलो इसे मार तो नहीं पाया, लेकिन इस बात की
खुशी है कि रात भर मैंने इसे भी सोने नहीं दिया.
तलवारबाज़ी के मुकाबले में एक चाइनीज ने बाल के दो टुकड़े कर दिए.
एक जापानी ने उडती हुई मक्खी की गर्दन काट दी.
रजनीकांत ने मच्छर उड़ाया…तलवार घुमाई…
पर मच्छर उड़ता ही रहा.. जापानी- मच्छर तो उड़ रहा है
रजनीकांत मुस्कुराते हुए- उड़ तो रहा है लेकिन कभी
बाप नहीं बन पाएगा
छोटा बच्चा अपना रिजल्ट लेकर आया और पिता से बोला..
बच्चा- पापा आप बहुत किस्मत वाले हैं
पिता- कैसे बेटा?
बच्चा- क्योंकि मैं फेल हो गया हूं,
आपको मेरे लिए नयी किताबें नहीं खरीदनी पड़ेगी.