इन सितारों की Biopic को मिली भरपूर सफ़लता, किसी ने लिए 45 करोड़ तो किसे ने बदले में लिया केवल 1 रुपया

कुछ लोग और उनकी जिंदगी की कहानी बाकी लोगों को प्रेरणा देने का काम करती है. ये लोग अपने जीवन में कुछ ऐसा करते है जिसकी लिए इनका नाम हो जाता है. ऐसे लोगों की कहानी में हर कोई रुचि रखता है. वहीं फिल्म जगत में भी ऐसे लोगों की कहानी दिखाई जाती रही हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से अपनी लाइफ बनाई. ऐसे लोगों ने मेहनत से वो मुकाम पा लिया जिसके चलते इनकी लाइफ के ऊपर फिल्म तक बन गई. आज हम आपको देश के ऐसे ही नामी लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ ही ये भी बताएँगे की अपनी लाइफ स्टोरी पर फिल्म बनने पर किसने कितना पैसा लिया.

दंगल

इस फिल्म के नाम दो हजार करोड़ की कमाई दर्ज है, यह कहानी महावीर फोगाट की है और फिल्म में महावीर का रोल आमिर खान ने किया. फिल्म कहानी के कॉपीराइट अपने नाम कराने के लिए अस्सी लाख दिए प्रदान किए गए थे.

भाग मिल्खा भाग

मिल्खा सिंह ने अपने जीवन पर बनी इस फिल्म के लिए केवल ₹1 रुपय चार्ज किया ,मिल्खा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘ फिल्म के प्रोड्यूसर ने प्रोत्साहन के लिए 1 रुपए टोकन मनी के रुप में दिया था. ये रुपए का नोट था जो 1958 में छपा था. दरअसल 1958 में स्वतंत्रता के बाद कॉमन वेल्थ गेम्स में मिल्खा सिंह ने पहला गोल्ड मेडल भारत को जिताया था. फिल्म में मिल्खा का रोल फरहान अख्तर ने निभाया.

ऍम एस धोनी

पूर्व कप्तान और सफल क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक जबरदस्त हिट थी. दरअसल फॉक्स स्टार के सोर्स के अनुसार धोनी ने इस फिल्म के लिए काफी फीस ली थी. लगता 40 से 45 करोड रुपए में फिल्म के कॉपीराइट बेचे थे.

छपाक

वहीं एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी पर फिल्म बनी छपाक में लक्ष्मी का रोल दीपिका पादुकोण ने किया था, निर्माता मिश्रा ने इस फिल्म के कॉपीराइट के लिए तेरा लाख रूपये दिए थे लेकिन फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सकी.

मेरिकॉम

भारतीय बॉक्सिंग चैंपियन मेरीकॉम की लाइफ काफी मुश्किलों से भरी थी उनकी बायोपिक लोगों को पसंद आई. इस फिल्म में उनका रोल प्रियंका चोपड़ा ने किया था. मैरीकॉम के नाम कई अवार्ड भी हैं, जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के लिए मैरी कॉम को पचचीस लाख रुपए दिए गए थे.

संजय दत्त

अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक एक सक्सेसफुल बायोपिक रही है, दरअसल संजय की जिंदगी पर संजू फिल्म के लिए संजय दत्त ने डायरेक्टर से 9 से दस करोड़ लिए थे. साथ ही फिल्म के प्रॉफिट में भी संजय का शेयर था.