यदि आपके जीवन में भी हो रही हैं ये घटनाएं, तो आपकी कुंडली में हैं कालसर्प दोष
दोस्तों कई बार जीवन में ऐसा होता हैं कि हम बहुत मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी हमें उसका उचित परिणाम नहीं मिलता हैं. जब हम किसी की भलाई का सोचते हैं तो हमें बदले में बुराई मिल जाती हैं. जब हम मुसीबत में होते हैं तो हमारे अपने साथ छोड़ चले जाते हैं. ऐसी ही और कई सारी परेशानियाँ यदि आपके जीवन में आती हैं तो ये इस बात का संकेत हो सकता हैं कि आपकी कुंडली में कालसर्प दोष हैं.
इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम जानेंगे कि वो जीवन की कौन सी परिस्थितियां हैं जो आपकी कुंडली में कालसर्प दोष होने का संकेत देती हैं. साथ ही हम इस कालसर्प दोष को दूर करने का निवारण भी बताएंगे.
कुंडली में कालसर्प दोष होने के संकेत देती हैं ये घटनाएं
1. मेहनत का फल ना मिलना: यदि आप अपने जीवन में बहुत अधिक परिश्रम कर रहे हैं, हर काम को बहुत सोच समझकर अंजाम दे रहे हैं, सभी चीजों को ध्यान में रखकर ही अपना पैसा और टाइम निवेश कर रहे हैं लेकिन फिर भी आपको उचित परिणाम नहीं मिलता हैं तो समझ जाइए आपकी कुंडली में बैठा कालसर्प दोष इसमें बाधा उत्पन्न कर रहा हैं.
2. अपनों का धोखा देना: यदि आपके बुरे वक़्त में अपने धोखा दे देते हैं और आपको अकेले ही परेशानियों का सामना करने छोड़ देते हैं तो ये भी कालसर्प दोष का संकेत हो सकता हैं.
3. बिना गलती के सजा: यदि आप किसी की भलाई करने जाते हैं और आपके साथ बदले में बुराई होती हैं एवं ऐसा कई बार होता हैं तो ये कालसर्प दोष का नतीजा हो सकता हैं. साथ ही इन संकेतों में अच्छे कर्मों का फल ना मिलना या सफलता का मिलते मिलते रह जाना भी शामिल होता हैं.
4. शादी में परेशानी आना: जिन लोगो की कुंडली में कालसर्प दोष होता हैं उनकी शादी होने में कई परेशानियाँ आती हैं. इन लोगो का दाम्पत्य जीवन भी सुखी नहीं रहता हैं. साथ ही बच्चे ना होना या बच्चों की सेहत खराब रहना भी इसी का नतीजा होता हैं.
5. डरावने सपने आना: सपने में नांग नागिन, खुद को डूबना देखना, खुद को रोते हुए देखना, विधवा महिला के आंसूं देखना, खुद को अपंग देखना या मृत परिजनों की मांग देखना इत्यादि को कालसर्प दोष से जोड़कर देखा जाता हैं.
कालसर्प दोष का निवारण
1. इस दोष से निवारण के लिए चाँदी से बना नाग नागिन का जोड़ा पूजा विधि द्वारा पानी में बहा दे. या फिर आप किसी सपेरे को पैसे देकर उसे किसी नाग नागिन के जोड़े को जंगल में आज़ाद करने के लिए भी कह सकते हैं.
2. प्रतिदिन गोमूत्र से अपने दांत साफ़ करे. ये नहीं कर सकते तो अपने वजन के बराबर की मात्रा में कोयला पानी में प्रवाहित कर दे.
3. कोई ऐसा मंदिर ढूंढे जहाँ की शिवलिंग पर नाग ना हो. ऐसे में वहां पूजा पाठ करवा कर अपने पैसो से नाग स्थापित कर दे.
4. शिवजी को चन्दन से बना इत्र अर्पित करे. साथ ही खुद भी इसे रोजाना लगाएं.
5. किसी कारीगर से नारियल पर नाग नागिन का जोड़ा बनवा ले. अब इस नारियल को मौली में लपेट कर पानी में बहा दे.