बॉलीवुड की इन फिल्मों को ठुकरा चुकी हैं कंगना रनौत, देखें लिस्ट

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कंगना रनौत उन हीरोइनों में शामिल है जिन्होंने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा खासा नाम कमाया है। इन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के बलबूते पर दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। कंगना राणावत को तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। कंगना रनौत भारतीय सिनेमा जगत में सबसे अधिक फीस लेने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। आपको बता दें कि इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है और यह अपने हर किरदार को बखूबी तरीके से निभाना जानती हैं।

कंगना रनौत ने अपनी कड़ी मेहनत से फिल्मी दुनिया में एक अलग ही मुकाम हासिल किया है। भले ही आजकल बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत विवादों में चल रही हैं। लेकिन आज हम आपको उनके विवादों के बारे में नहीं बल्कि उनके करियर से जुड़ी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। कंगना रनौत अपनी फिल्मों को लेकर काफी चूजी भी रही हैं, इसके लिए कंगना रनौत ने कई फिल्मों को रिजेक्ट भी कर दिया था। जिन फिल्मों को इन्होंने रिजेक्ट किया था वह सुपरहिट फिल्में साबित रही थीं। तो चलिए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

द डर्टी पिक्चर

आप सभी लोग विद्या बालन की सुपरहिट फिल्म “द डर्टी पिक्च”र के बारे में तो जानते ही हैं। शायद आप लोगों ने यह फिल्म देखी भी होगी? आपको बता दें कि विद्या बालन की सुपरहिट फिल्म के लिए पहले उनकी जगह कंगना रनौत को अप्रोच किया गया था लेकिन कंगना रनौत ने इस फिल्म को ठुकरा दिया था, जिसके बाद विद्या बालन को इस फिल्म में जगह दी गई थी।

सुल्तान

खबरों के अनुसार ऐसा बताया जाता है कि वर्ष 2016 में आई सलमान खान की फिल्म “सुल्तान” के लिए पहले कंगना रनौत के नाम का विचार चल रहा था। इस फिल्म में मेकर्स पहले कंगना को कास्ट करने वाले थे परंतु इस फिल्म को करने से कंगना ने मना कर दिया था, जिसके बाद अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की एंट्री हो गई थी। इस फिल्म ने भी सबसे ज्यादा कमाई की थी।

एयरलिफ्ट

अभिनेत्री कंगना रनौत को हिट फिल्म “एअरलिफ्ट” में रोल के लिए ऑफर किया गया था। इस फिल्म के अंदर अक्षय कुमार को उनके ऑपोजिट कास्ट किया जाना था परंतु इस फिल्म को करने से कंगना रनौत ने मना कर दिया था। आपको बता दें कि उस समय के दौरान कंगना काम में काफी व्यस्त थीं, जिसकी वजह से इस फिल्म को रिजेक्ट करना पड़ा।

संजू

फिल्म “संजू” संजय दत्त के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म के लिए कंगना रनौत को मेकर्स कास्ट करना चाहते थे लेकिन इस फिल्म को कंगना ने करने से मना कर दिया।

बजरंगी भाईजान

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म “बजरंगी भाईजान” अच्छी खासी कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है। आपको बता दें कि इस फिल्म में पहले कबीर खान ने कंगना को फीमेल लीड रोल का ऑफर दिया था लेकिन कंगना ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था जिसके बाद करीना कपूर को इसके अंदर रोल दिया गया था।