‘कांटा लगा’ से हिट होने वाली इस अभिनेत्री का 19 साल बाद बदल चुका है लुक, जानिए क्या करती हैं अब ये

बॉलीवुड में यूं तो कई गाने आए और गए मगर कुछ गाने पर्दे पर इस तरह हिट हो गए कि लोग आज भी उसे सुनकर खुश हो जाते है. ऐसा ही एक गाना रहा है ‘कांटा लगा’. वैसे तो यह गाना बहुत पुराना है मगर साल 2002 में कांटा लगा गाने से रीमेक वर्जन लॉन्च हुआ था. यह गाना जंगल की आग की तरह फैला और फेमस रहा था. इस गाने में नजर आने वाली अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि शेफाली जरीवाला थी. वह रातों-रात इतनी फेमस हुई कि शादी से लेकर पार्टी में उन्हीं के गाने बजते रहते थे मगर अब लोगों के मन में यह सवाल है कि 19 साल बाद वो कहा है. आइए आज हम आपको बताते है कि वह कहा है और क्या कर रही है.

हालांकि आज शेफाली जरीवाला बॉलीवुड की ग्लैमरस से दूर है मगर वह सोशल में वह बहुत एक्टिव है.अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वह तस्वीरे हमेशा शेयर करती रहती है. खबरों के मुताबिक 2014 में शेफाली ने अपने बॉयफ्रेंड और टीवी एक्टर पराग त्यागी से प्राइवेट में शादी कर ली थी और आजकल वह अपने परिवार के साथ समय बिता रही है. वह अपनी फिटनेस पर इस वक्त पूरा ध्यान दे रही है और अपना ट्रांसफॉर्मेशन कर रही है. आपको बता दें कि शेफाली ने दो बार शादी की है. मगर किन्हीं कारणों से उनकी पहली शादी टिक नहीं पाई थी. इससे पहले उनके शादी हरमीत गुलजार से हो चुकी थी. लेकिन साल 2009 में दोनों ने तलाक कर लिया था.

बता दे कि अब शेफाली पूरी तरह से बदल चुकी है. वे अब और भी खूबसूरत हो चुकी है. उनकी तस्वीरों से उनमें जबरदस्त बदलाव देखने को मिलता है. उनकी खूबसूरती और फैन फॉलोइंग आज भी कमाल है. इंटरनेट के इस दौर में उनकी तस्वीरें आए दिन इंटरनेट पर वायरल होती ही रहती है.शेफाली जरीवाला का ‘कांटा लगा’ गाना 2002 में रिलीज हुआ था उस गाने को रिलीज हुए आज 19 साल हो गए. मगर आज भी यह गाना लोगों के बीच एवरग्रीन है.

वहीं शेफाली जरीवाला ने कलर्स टीवी के फेमस शो ‘बिग बॉस के 13वें सीजन में भी नजर आ चुकी है. वह इस शो से काफ़ी लोकप्रिय भी हुई थी. इस सीजन में उनका नाम सिद्धार्थ शुक्ला से भी जुड़ चुका है. उन्होंने साफ-साफ यह भी स्वीकार कर लिया था कि वह पहले सिद्धार्थ शुक्ला की गर्लफ्रेंड रह चुकी है. उन्होंने शुरुआत में हिमांशी खुराना और असीम रियाज की दोस्त बनकर और बाद में असीम रियाज की दुश्मन बन कर शेफाली ने जमकर सुर्खियों भी बटोरी थी.