कपिल देव की बायोपिक ’83’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, दीपिका को पत्नी रोमी के किरदार में देख कर कुछ ऐसा था खिलाड़ी का रिएक्शन

कपिल देव 1983 में जीते जाने वाले वर्ल्ड कप में विनिंग कैच या फिर अपनी दमदार बैटिंग के लिए ही नहीं जाने जाते बल्कि यह अपनी राय को सीधी सपाट रखने के लिए भी जाने जाते हैं. बता दे जल्द ही कपिल देव की बायोपिक मूवी ’83’ रिलीज होने वाली है. इस मूवी में रणवीर सिंह कपिल देव के किरदार निभाते हुए नजर आएंगे और वहीं रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमी के किरदार में दिखाई देने वाली है. हाल ही में इस मूवी का एक ट्रेलर रिलीज हुआ है. जिसको लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है. बता दे इस ट्रेलर में दीपिका पादुकोण के किरदार के बारे में कुछ ज्यादा तो नहीं दिखाया है. लेकिन कपिल शर्मा ने हाल ही में रोमी की किरदार निभा रही दीपिका पादुकोण पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

वहीँ कपिल देव ने कहा कि इस मूवी का ट्रेलर देखकर उनके परिवार का रिएक्शन काफी मिला जुला रहा. क्योंकि ट्रेलर रोमी बनीं दीपिका पादुकोण के किरदार को ज्यादा नहीं दिखाया गया. इसलिए वह लोगों को नहीं पता कि इस फिल्म में रोमी क्या करने की कोशिश कर रही है. लेकिन कपिल देव की भूमिका निभा रहे रणवीर सिंह को कपिल देव ने एक टैलेंटेड एक्टर करार दिया है. बता दे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण किया पहली मूवी नहीं है जिसमें वह एक साथ अभिनय करते नजर आएंगे इससे पहले भी वह हिंदी सिनेमा जगत को एक साथ कई सुपरहिट मूवी दे चुके हैं.

1983 फ़िल्म का निर्देशन कबीर सिंह द्वारा किया गया है और यह मूवी 1983 के वर्ल्ड कप के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी. इस मूवी में रणवीर सिंह कपिल देव का दमदार किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे और इनके साथ ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, एमी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी इस मूवी में मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं. बता देता सी मूवी को 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा और इस फिल्म को 3डी में भी रिलीज किया जाएगा. यह मूवी हिंदी कन्नड़,मलयम, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh)

बता दे फिल्म ’83’ का ट्रेलर रिलीज होने के बाद अभिनेता रणवीर सिंह ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट अपने फैंस के साथ साझा किया था. इस पोस्ट में उन्होंने सबसे पहले अपने सभी फ्रेंड्स को थैंक यू लिखा था. उन्होंने लिखा था कि, ‘देश भर और देश से बाहर रहने वाले मेरे सभी फैंस को मेरी मूवी की तारीफ करने के लिए थैंक यू. 83 यह सिर्फ मेरी एक मूवी नहीं है बल्कि भारतीय इतिहास के उस पल का ट्रिब्यूट भी है जिसने एक पल में सब कुछ बदल कर रख दिया. 1983 में वर्ल्ड कप जीता टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि थी. उस टीम में खेल रहे सभी खिलाड़ी टैलेंटेड थे और मेरे लिए यह एक बहुत ही गर्व की बात है कि मुझे इस मूवी में कपिल देव की भूमिका निभाने को मिली है. आप सब लोगों का इतना प्यार और दुलार देने के लिए दिल से शुक्रिया…!’