सोनम के बाद अब कैटरिना बनने चली दुल्हन, दुल्हे का नाम जानकर आपके भी होश उड़ जायेगे….

मई का महीना  जब से शुरू हुआ है तब से  तो मानो बॉलीवुड में शादियों का मौसम ही आ गया हो |जैसे की मई के शुरुआत होते ही अनिल कपूर की लाडली बेटी 8 मई को बिज़नस मैंन आनन्द आहूजा के साथ शादी के बंधन में बंध गयी|शादी में  जहां सोनम कपूर लाल रंग के लंहरे में कहर ढ़ा रही थी  वहीं आनंद भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं लग रहे थे इस शादी से इन दोनों के परिवार वाले भी काफी खुश हैं ।सोनम और आनंद आहूजा की शादी इस साल की सबसे फेमस शादी की लिस्ट में शामिल हो चूका है |

सोनम कपूर, प्रियंका ,दीपिका की की शादी होचुकी है और फिर इसके बाद ही मशहूर सिंगर हिमेश रेशमियां की भी शादी की खबरे सामने आने लगी इस तरह से एक साथ हमे चार चार शादियों के बारे में सुनने को मिला और अब खबर आ रही है की बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरिना कैफ भी शादी के बंधन में बंधने जा रही है |

 

यह तो हम सभी को पता है के सलमान खान और कटरीना स्टारर फिल्म ‘टाइगर जिन्दा हैं‘ बॉक्स-ऑफिस में काफी बड़ी फिल्म साबित हुई हैं | और बॉक्स ऑफिस पर भी बहुत महंगी साबित हुई ।फिल्म के सफल होने के साथ कटरीना एक बार फिर चर्चा में आ गयी ।साथ ही जानकारी के लिए बता दे की कटरीना का बॉलीवुड में डेब्यू कराने वाले सलमान खान ही थे | और आज के वक्त में बॉलीवुड की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस में कटरीना भी शामिल हैं।

अगले पेज पर पढ़े कटरीना किससे कर सकती है शादी…