अपनी राशि से जानिए की किस चीज से सबसे ज्यादा डरते हैं आप
डर, लगभग हम सबके जीवन में किसी न किसी बात को लेकर बना रहता है। कोई किसी बात से डरा है तो कोई किसी और बात से। और इस डर की वजह से हम अपना जीवन भी खुल कर जी नहीं पाते हैं| डर की सबसे बड़ी वजह है कि आपने अपने शरीर और मन के साथ जरूरत से ज्यादा अपनी पहचान बना ली है|ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हम ये जान सकते हैं की कौन सी राशि के लोग किस चीज से डरते हैं और क्यों डरते है तो आइये आज हम आपको बताते है राशि के अनुसार डर के विषय में|
मेष राशि
मेष राशि वाले हमेशा चलते रहना पसंद करते हैं और ज्यादा समय तक इनको बैठे रहना पसंद नहीं होता इसीलिए इनको जो डर होता है वो है काठीसोफोबिया यानि की इन्हें एक ही जगह पर बैठे रहने का डर सताता है.
वृष राशि
वृष राशि के लोग अपना आराम सुख सुविधा कभी नहीं छोड़ना चाहते और इसीलिए ये बदलाव से ये दूर भागने की कोशिश करते हैं और किसी भी प्रकार बदलाव इन्हें खुश नहीं करत इसीलिए . इस राशि के लोगों को ट्रोपोफोबिया डर के शिकार होते हैं मतलब की आस-पास के होने वाले बदलावों से डर लगता है.
मिथुन राशि
इस राशि वाले लोग किसी भी तरह के फैसले को लेने से पहले बहुत ही डरते हैं इसीलिए इस राशि वाले लोग डिसाइडोफोबिया से ग्रसित होते हैं यानि कि इन्हें कोई भी फैसला लेने में घबराहट होती है. इसी वजह से इस राशि वाले किसी भी मुद्दे पर फैसला लेने से बचते हैं.
कर्क राशि
इस राशि के जातक ज्यादातर घर में रहना पसंद करते हैं. और ये घर में ही खुद को सुरक्षित महसूस भी करते हैं. इनका पूरा संसार दोस्त और परिवार में ही होता है और इन्हें अपने प्रिय जनों से दूर जाने का डर हमेशा सताता रहता है. इस राशि वालों को ऐगोराफोबिया, यानी कि एक सेफ जगह को छोड़ने का फोबिया होता है
सिंह राशि
इस राशि के लोगों को लाइमलाइट में रहना बहुत पसंद होता है और शांति से बहुत दूर भागते हैं |. ये लोग ऐथाजगोरोफोबिया यानि कि इग्नोर किये जाने के डर से ग्रसित होते हैं.
कन्या राशि
ये लोग ऑरगेनाइज्ड रहना बहुत पसंद करते हैं. इधर उधर बिखरी हुई चीजों से इन्हें शख्त नफरत होती है इसीलिए इन्हें एटैक्सोफोबिया यानि बिखरी चीजों से घबराहट होने का डर होता है
तुला राशि
तुला राशि वाले जातकों को अकेले रहने से डर लगता है और इसीलिए इस राशि वाले सबके साथ मिलकर रहना पसंद करते हैं.. इन लोगों को अकेले रहने का डर होता है जिसे ऑटोफोबिया कहते हैं.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोग इमोशनल और ईमानदार होते हैं. हालांकि इनमें हीन भावना भी बहुत जल्दी आ जाती है. इस राशि वालों को प्रोडोटिओफोबिया यानि प्यार में धोखा खाने का डर हमेशा सताता रहता है
धनु राशि
इस राशि के जातक बंधन में रहना पसंद नहीं करते हैं नियम फॉलो करने में यकीन नहीं रखते इसीलिए ये . ज्यादा देर तक एक स्थान पर नहीं टिकते और इन्हें क्लस्ट्रोफोबिया यानि एक जगह पर बंधे रहने का डर सताता है.
मकर राशि
इस राशि वाले लोग हर क्षेत्र में सफलता हासिल करना चाहते हैं क्योंकि . इनमें कमी के संकेत बहुत कम होते |इन्हें अटिकीफोबिया होती है जिसका मतलब है की इन्हें असफल होने का डर सताता है
कुंभ राशि
कुम्भ राशि के जातकों को आजादी बहुत ही पसंद होती है इन्हें किसी भी कम में रोका-टोकी इन्हें पसंद नहीं होती. इन्हें मेरिंतोफोबिया यानि आजादी छिनने का डर सताता है