मिलिए दुनिया के सबसे बड़े परिवार से, सदस्‍यों की संख्‍या जानकर हिल जाएगा दिमाग

ये तो हम सभी जानते हैं कि आज के समय में हर कोइ यही चाहता है कि उसका छोटा परिवार हो क्‍योंकि छोटा परिवार सुखी परिवार कहा जाता है और ये सच भी है क्‍योंकि छोटा परिवार, सुखी परिवार मतलब आपको कोई परेशानी नहीं होगी और बड़ा परिवार आपपर काफी दबाव डालती हैं। लेकिन जहां एक तरफ आज के जेनरेशन को छोटा परिवार पसंद है वहीं आज ही के समय में हम आपको एक ऐसे परिवार से मिलवाने जा रहे हैं वो बेहद ही बड़ा है।

जी हां वहीं आपको ये भी बता दें कि बड़ा परिवार सुखी नहीं रह सकता ऐसा जो भी मानता हैं वो इस परिवार को देखने के बाद अपनी सोच बदल देंगे। क्‍योंकि आज हम आपको जिस परिवार से मिलाने जा रहे हैं उन्‍हें देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा। हम जिस परिवार के बारें में बात कर रहें हैं वो भारत और दुनिया का सबसे बड़ा परिवार हैं।

जी हां सबसे पहले तो आपको जानकर हैरानी होगी कि ये जी हाँ 167 लोगों का एक परिवार है जो भारत के सूदूर पूर्व प्रदेश मिजोरम में बसा हुआ है इतना ही नहीं शांत और पूर्णत: प्राकृतिक वातावरण वाले इस प्रदेश में यह परिवार उदाहरण है कि शहरी चहल-पहल और प्रदूषण से मुक्त समाज कितना विशाल और खुशहाल हो सकता है। आपको बता दें कि डेड जिओना का यह परिवार आज भी हमें संयुक्त परिवार के मायने और सुखद पहलू बताता है।

इनकी सदस्‍य की संख्‍या को देखते हुए इस परिवार को दुनिया का सबसे बड़ा परिवार माना जा रहा है। इस परिवार के मुख्य सदस्य का नाम जियोना चाना हैं जैसा कि अभी हमने बताया कि इस परिवार में कुल 167 सदस्‍य है जिसमें इस शख्स की 39 पत्नियां, 94 बच्चें और 33 पोता पोतियां हैं। आपको जानकर और ज्‍यादा हैरानी होगी कि यह परिवार एक ही जगह चार मंजिला इमारत के 100 कमरों में रहता है। इतना ही नहीं बताते चलें कि इस परिवार के मुखिया डेड जिओना 67 साल के हैं जो कि पेशे से कारपेंटर है। जिओना ने 17 साल की उम्र में जाथिआंगी से पहली शादी की थी पर अभी और भी शादियाँ करने की इच्छा है जिओना की।

इस परिवार की एक खासियत ये भी है कि यहां अनुशासन एकदम सेना जैसी है। बता दें कि मुखिया की पहली पत्नी जाथिआंगी सबको काम हर रोज सौंपती हैं। वहीं इसके साथ यहां रोजाना 30 चिकन, 60 किलो आलू व सौ किलो चावल पकते हैं। परिवार के मुखिया का कहना है कि आज मैं अपने आपको बेहद भाग्यशाली मानता हूँ कि मैं 39 महिलाओं का पति हूँ और मेरा परिवार विश्व का सबसे बड़ा परिवार है।

वैसे आज के जमाने में इतना बड़ा परिवार एक साथ लेकर चलना बहुत बड़ी बात होती है जहां इसी जमाने में एक भाई दूसरे भाई के साथ नहीं रहना चाहता है जहां एक कपल अपने माता पिता के साथ नहीं रहना चाहते हैं वहीं इतना अनुशासित परिवार आपको कहां देखने को मिलेगा।

अनुशासन के कारण ही ये परिवार आज भी एकजुट है क्‍योंकि अनुशासन में ही बल है। ये हमारे लिए बहुत बड़ा उदाहरण पेश करता है। हमें इनसे कुछ सिखना चाहिए।